राजस्थान के झुंझुनू जिले में शराब पीने के बाद हुए विवाद में 35 साल के एक युवक की उसके चचेरे भाई और एक अन्य ने कथित तौर पर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जीणी पंचायत में हुई.
दोनों ने कार में पी शराब
पुलिस के अनुसार विजय को उसका चचेरा भाई प्रदीप और एक अन्य ग्रामीण मान सिंह शुक्रवार को कार में लेकर निकले थे. तीनों ने गांव के एक पेट्रोल पंप के पास शराब पी. वापस लौटते समय उनके बीच बहस हो गई.
कार से कुचला
सूरजगढ़ के थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने कहा, ‘‘विजय गाड़ी से उतरकर फोन पर बात कर रहा था, तभी प्रदीप और मान सिंह ने उसे कार से कुचल दिया और कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए. ''
दो लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि विजय के परिवार की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि विवाद के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, बोले- न्याय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे