Rajasthan: डीएसपी ने जब्‍त 1.66 क‍िलो सोना अपने पास रखकर आरोपी को होटल भेज द‍िया, डीएसपी और दो कांस्‍टेबल पर गिरी गाज 

Rajasthan: नागौर के डेगाना का युवक चेन्नई में र‍िश्‍तेदार की दुकान पर काम करता था. वहां से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना लेकर सोजत बेचने आया था. इसकी भनक डीएसपी अन‍िल सारण को लग गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीएसपी अन‍िल सारण को सस्‍पेंड कर द‍िया गया.

Rajasthan: पाली के सोजत में डीएसपी अन‍िल सारण ने जब्‍त 1.66 क‍िलो सोना अपने पास रख ल‍िया. आरोपी को होटल भेज द‍िया. एसपी चूनाराम को पता चला तो गोपनीय तरीके से जांच कराई. जांच में सोजत डीएसपी के साथ कांस्‍टेबल अशोक मीणा और ज‍ितेंद्र की भूम‍िका भी संद‍िग्‍ध म‍िली. जांच के बाद मंगलवार (19 फरवरी) शाम को डीजीपी यूआर साहू ने डीएसपी अन‍िल सारण और एसपी ने दोनों कांस्‍टेबल अशोक मीणा और ज‍ितेंद्र  को सस्‍पेंड कर द‍िया.  

चेन्नई से सोना लेकर सोजत बेचने आया था 

पुल‍िस के जांच में सामने आया क‍ि नागौर के डेगना का मनीष शर्मा चेन्नई में अपने र‍िश्‍तेदार की दुकान पर काम करता. वहां से 1.66 क‍िलो सोना लेकर सोजत बेचने आया था, ज‍िसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए थी.  डीएसपी अनि‍ल सारण को पता चला तो 12 फरवरी को डीएसपी ने दोनों कांस्‍टेबल के साथ मनीष को पकड़ ल‍िया. डीएसपी ने जब्‍त सोना को अपने पास रख ल‍िया और आरोपी को छोड़ द‍िया. 

डीएसपी को जांच की भनक लगी तो सोना थाने में सुपुर्द कर द‍िया 

डीएसपी को भनग लग गई क‍ि मामले की जांच हो रही है. इसके बाद उहोंने मंगलवार को ही सोना सोजत थाने में सुपुर्द कर द‍िया. मामला भी दर्ज करा द‍िया. आरोपी को फरार बता द‍िया. तब तक सोना को जब्‍त क‍िए 5 द‍िन बीत चुके थे. 

दोस्‍त के पर‍िजनों को संदेह हुआ तो लीक हुई बात 

पुल‍िस के अनुसार मनीष 9 फरवरी को सोना लेकर सोजत पहुंचा. यहीं पर होटल में रुका था. 10 फरवरी को अपने दोस्‍त कैलाश चौहान के पास जाकर सोना बेचने की बात कही. दोस्‍त के पर‍िजनों को सोना चोरी का होने का संदेह हुआ. इसके बाद बात पुल‍िस तक पहुंच गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नया विक्षोभ की सक्रिय, आज राजस्थान में कई जगह बारिश की संभावना; बाड़मेर में तापमान 35 डिग्री के पार

Topics mentioned in this article