लापरवाही की वजह से रेलवे परिसर में चली गई मासूम की जान, आवारा सांड ने पैरों से कुचला

राजस्थान के सिरोही स्थित आबूरोड रेलवे स्टेशन पर एक आवारा सांड ने रात में एक साल की मासूम को पैरों से कुचल दिया. जिससे उसकी जान चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: देश में रेलवे स्टेशनों पर आवारा पशु देखने को मिल जाते हैं. इसमें कुत्तों और सांड जैसे जानवर अधिकतर देखे जाते हैं. जबकि यह रेल प्रशासन और पुलिस बल का काम है कि ऐसे आवारा पशुओं को रेलवे परिसर में भटकने नहीं दिया जाए. लेकिन उनकी लापरवाही आए दिन लोगों की जान पर बन आती है. ऐसी ही लापरवाही राजस्थान के सिरोही में देखी गई जहां एक मासूम की जान चली गई. जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन परिसर में आवारा सांडो का आतंक बना हुआ है.

आवारा सांड पर न तो रेलवे प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही रेलवे पुलिस ने जिसका नतीजा यह हुआ की मंगलवार (24 दिसंबर) की रात करीब 1 बजे एक साल की मासूम को आवारा सांड ने कुचल दिया.

Advertisement

आरक्षण परिसर में घुसा सांड

बताया जाता है कि मासूम बच्ची जो अपने माता पिता क़े साथ आरक्षण कार्यालय के बाहर स्थित हॉल में सो रही थी. तभी वहां एक सांड घुस गया और मासूम को पैरों से कुचल दिया. सांड के पैर रखने से मासूम की रोने की आवाज आई जिसके बाद मां-बाप और  रेलवे स्टेशन पर मौजूद टैक्सी चालको ने सांड को भगाया. इसके बाद मासूम बच्ची को अस्पताल जाया गया लेकिन डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची क़े गरीब परिवार क़े पास आर्थिक समस्या थी जिसपर पर टैक्सी चालको ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए आपस में कुछ रुपये एकत्रित कर परिवार को दिए जिसके बाद मां-बाप अपने मृत बच्ची को लेकर पाली जिले के लिए रवाना हुए.

Advertisement

मृतक एक वर्षीय मासूम राधिका के पिता गुलाबराम ने बताया की अपने चार बच्चों के साथ अहमदाबाद से मुंडारा जाना था. लेकिन रात को आबूरोड तक ट्रेन थी. उसके बाद  सुबह मुंडारा जाना था जिसपर आबूरोड  में रुके थे उसी दौरान रात्रि में यह हादसा हुआ.

Advertisement

हादसे के बाद जागा पुलिस प्रशासन

सुबह आवारा सांड द्वारा बच्ची को मारने की जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जीआरपी आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली. हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम शंकरलाल मीणा, तहसीलदार मंगलाराम मीणा भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम शंकर लाल मीणा ने बताया की स्टेशन पर देर रात्रि को एक मासूम की आवारा सांड के पैर रखने से मौत हो गई. मामले में रेलवे अधिकारियों और पुलिस को निर्देशित किया गया की आवारा सांड रेलवे परिसर में ना आए यह सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा निर्देश दिया गया कि आरक्षण कार्यालय के बाहर रात्रि में कई लोग विश्राम करते हैं. वहां रात को बेरिकेटिंग की जाए ताकि आवारा पशु ना जा सके.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: दामाद ने दो दिन पहले सास को मारी थी गोली, आज अस्पताल में मौत ; परिजनों ने किया प्रदर्शन