राजस्थान सरकार की नई योजना से लाखों पेंशनधारियों का रुकेगा पेंशन, बिजली बिल होगा आधार

भजनलाल सरकार सामाजिक पेंशन योजनाओं की समीक्षा करेगी. जिसमें बिजली बिल के आधार पर पेंशन रोका जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Pensioner: राजस्थान सरकार नई योजना लाने की तैयारी में हैं. इसके तहत प्रदेश के लाखों पेंशनधारियों के पेंशन रोकी जा सकती है. बताया जा रहा है कि भजनलाल सरकार सामाजिक पेंशन योजनाओं की समीक्षा करेगी. जिसमें बिजली बिल के आधार पर पेंशन रोका जा सकता है. इस योजना के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक प्रस्ताव भेजा गया है. अगर इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई तो आने वाले समय में लाखों लोगों के पेंशन को रोका जा सकता है.

बताया जा रहा है कि इस योजना से वृद्धा पेंशन, एकल नारी पेंशन और विशेष योग्यजन पेंशन पर तलवार लटकेगी. जिसमें राजस्थान में लाखों लोग शामिल हैं.

Advertisement

91 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों के पेंशन की जांच

खबर के मुताबिक, बिजली बिल के आधार पर सरकार सामाजिक पेंशन योजना के पेंशनधारियों का पेंशन रोका जाएगा. बताया जा रहा है कि सरकार को एक सर्वे के तहत इनकम लिमिट से ज्यादा कमाने वालों का पता चला है, जिन्हें पेंशन दी जा रही है. ऐसे में अब 91 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों के पेंशन की जांच की जाएगी. इसमें कहा जा रहा है कि हर महीने 1150 रुपये से 1500 रुपये पेंशन पाने वालों पर संकट आ सकती है.

Advertisement

बिजली बिल के आधार पर पेंशन रोका जाएगा

बताया जा रहा है कि पेंशन पाने की पात्रता अब बिजली खपत से तय की जाएगी. जिनका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है और आय सीमा पार करने वालों को पेंशन नहीं दिया जाएगा. इस प्रस्ताव को सामाजिक न्याय विभाग ने दिया है. जिसके बाद पेंशन व्यवस्था में बदलाव की पूरी संभावना है. 

Advertisement

हालांकि इस पर अभी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन समीक्षा के बाद सरकार इस पर फैसला ले सकती है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शिक्षा विभाग में ट्रांसफर और प्रमोशन की तैयारी शुरू, मदन दिलावर ने कहा- जमे अधिकारियों का होगा तबादला