Rajasthan Weather Today: राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में सीकर जिले के फतेहपुर में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में शीतलहर का असर साफ देखा जा रहा है. वहीं अगले कुछ फतेहपुर के साथ अन्य इलाकों में भी ठंड का प्रकोप जारी है.
फतेहपुर के बाद सबसे कम तापमान नागौर का
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा: सिरोही में 2.7 डिग्री, लूणकरणसर में 3.9 डिग्री, दौसा में 4.2 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, नागौर में 1.7 डिग्री, जालोर में 2.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री, चूरू में 4.0 डिग्री और पिलानी में 5.5 डिग्री. वहीं, जयपुर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया.
बारिश की संभावना
IMD ने आज नागौर, चूरू, झुंझुनू,अलवर, भरतपुर, दौसा, हनुमानगढ़ और सीकर में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही, जयपुर और भरतपुर में अगले 48 घंटों के दौरान शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.
विभाग के मुताबिक कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से आ रही ठंडी हवाओं का असर राजस्थान पर पड़ा है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के इस जिले में गर्मियों में 50 डिग्री तापमान तो सर्दियों में जम जाती है बर्फ, जानिये क्या है इसकी वजह