जयपुर हरमाड़ा में डंपर ने ले ली कईयों की जान, हादसे पर सीएम भजनलाल समेत किसने क्या दी प्रतिक्रिया

जयपुर हरमाड़ा में डंपर ने सड़क पर कई किलोमीटर तक लोगों को रौंदते हुए निकलते रही. जिसमें काफी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जयपुर हादसा

Dumper Accident Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण सड़क हादसे में दर्जन भर से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई. यहां एक डंपर ने सड़क पर एक साथ कई लोगों को रौंद कर निकल गया जिससे 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. यह हादसा काफी हृदयविदारक है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार ने जबरन लोगों को रौंद दिया. वहीं हादसे में घायलों की संख्या दो दर्जन से अधिक है. बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज SMS अस्पताल में चल रही है.

घटना के बारे में कहा जा रही है कि डंपर ने एक किलोमीटर तक लोगों को रास्ते में रौंदता रहा. इसमें कई कार और बाइकों को धक्का मारा गया, जबकि डंपर एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. अब इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. जबकि पुलिस आगे की जांच में जुटी है. लेकिन इस हादसे पर सत्ता-पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर अशोक गहलोत समेत कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.

भजनलाल शर्मा ने क्या दी प्रतिक्रिया

सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

अशोक गहलोत ने क्या कहा

अशोक गहलोत ने भी एक्स पोस्ट में लिखा, जयपुर के हरमाड़ा में एक भीषण सड़क हादसे में बड़ी जनहानि का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ है. मैं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतजनों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल एवं धैर्य प्रदान करें. इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

Advertisement

दिया कुमारी ने दिए आदेश

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी रोड पर आज दोपहर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि की घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला प्रशासन अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को प्राथमिकता के साथ तुरंत प्रभाव से संचालित करने और घायलों को शीघ्र एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

दिया कुमारी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.”

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने क्या कहा

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पोस्ट में कहा, जयपुर में तेज़ रफ्तार डंपर द्वारा एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारने से 11 लोगों की मृत्यु एवं अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है.मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर में बेकाबू डंपर ने 14 लोगों की ली जान, एक किलोमीटर तक जो सामने आया रौंदता चला गया