'मैने सोचा नहीं था कि वो ऐसा करेगा' सुसाइड नोट लिखकर 14 साल की प्रेग्नेंट नाबालिग ने किया सुसाइड

लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. लड़की के पास से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लड़की ने भावुक करने वाली बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में एक 14 साल की प्रेग्नेंट नाबालिग ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. लड़की का शव घर में फंदे पर लटका मिला. लड़की के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने खुद को प्रेग्नेंट बताया है. वहीं प्रेमी के बात नहीं करने पर लड़की ने यह कदम उठाया.  पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

दूसरी बेटी ने मां-बाप को दी सूचना 

धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह और उसकी पत्नी अहमदाबाद में मजदूरी करते है. 3 बेटियां और एक बेटा घर पर ही माता-पिता के साथ रहते हैं. बुधवार शाम के समय उसकी एक बेटी ने फोन कर बताया कि उसकी 14 वर्षीय बहन घर में घुसकर दरवाजा नहीं खोल रही है.

Advertisement

लड़की ने लगाई फांसी

उस पर दोनों-पति पत्नी गुरुवार सुबह अपने घर आएं, जहां 14 साल की बेटी का शव पड़ा था. उसके गले में फांसी के फंदे के निशान थे. खाट पर साड़ी पड़ी हुई थी. लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. लड़की के पास एक कागज का टुकड़ा भी मिला है. घटना की सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है. 

Advertisement

सुसाइड नोट में लिखा प्रेमी के घर पर ही जलाना

सुसाइड नोट में 14 वर्षीय लड़की ने सबसे ऊपर अंग्रेजी में मिस यू मॉम डैड लिखा है. इसके बाद लिखा मम्मी पापा मुझे माफ कर देना. मैने अपनी इज्जत खराब कर दी. मैने सोचा नहीं था कि वो ऐसा करेगा, मैं साथ में प्रेग्नेंट हूं और वो मुझसे बात भी करना नहीं चाहता, तो मैं कहा जाऊं इस बच्चे को लेकर. अब कोई उम्मीद मत रखना मुझसे. मेरी लाश उसके घर ही रखना, उसे पता तो चले कि एक लड़की की इज्जत खराब करने में क्या होता है. मेरी लाश उसके घर ही जलाना. मुझसे वादा करो मम्मी पापा. आपकी प्यारी बेटी ....

Advertisement

जबकि इसी पेज के दूसरी तरफ अंग्रेजी में मिस यू मेरी जान ... लिखा है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मंडियां बंद होने से बढ़ी परेशानी, प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं वापस