डूंगरपुर में 11वीं के छात्र ने क‍िया सुसाइड, पेड़ पर लटका म‍िला शव 

प‍िता का कहना है क‍ि उसका बेटा 3 द‍िन से अवसाद में था. वह चुपचाप रहने लगा था, और क‍िसी से कोई बातचीत नहीं करता था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बुएला गांव में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घर से कुछ ही दूर आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला. घटना के बाद सनसनी फैल गई, और लोग इकट्ठे हो गए. पिता ने अवसाद में सुसाइड करने की वजह बताया. लेकिन, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

3 दिन से अवसाद में था  

डूंगरपुर जिले के सदर थाना एसआई रमेशचंद्र ने बताया कि सोमा पुत्र काला कलासुआ मीणा निवासी बुएला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की बड़ा बेटा नीचे गिरने के बाद से अस्पताल में भर्ती है. पत्नी लक्ष्मी देवी ओर छोटा बेटा 17 वर्षीय विनेश घर पर थे. विनेश 11वीं कक्षा में पढ़ता था. लेकिन, 3 दिन से अवसाद में चल रहा था, जिस कारण वह गुमसुम रहता था. 

आम के पेड़ पर लटकते हुए मिला 

विनेश घर के पास ही आम के पेड़ पर ही फांसी का फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आज गुरुवार को शव लटकते हुए म‍िला. सूचना पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चारी में रखवाया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: सदन में इंग्‍ल‍िश बोलने पर रव‍िंद्र स‍िंह भाटी ने मंत्री को टोका, बोले- उत्तर हिंदी में ही दिया जाना चाहिए

Advertisement