Dungarpur News: डूंगरपुर में एक शख्स ने पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद आत्महत्या कर ली. युवक की पत्नी मायके में रह रही थी, इसी गम में पति ने घर में फांसी लगा ली. मामला जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में पाहेता घाटी गांव का है. जानकारी के मुताबिक, युवक ललित की पत्नी कंकू 2 महीने पहले झगड़ा कर अपने पीहर चली गई थी. इसके बाद से ही ललित परेशान था. बीती रात ललित भोजन करने के बाद कमरे में गया और अंदर से बंद कर लिया. जब आधी रात को उसके पिता ने कमरे में खिड़की से झांक कर देखा तो ललित फंदे से लटका हुआ था. परिजनों ने घटना की सूचना दोवड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छत से टीन शेड हटाया और कमरे में घुसे.
2 महीने पत्नी का इंतजार कर रहा था युवक
पाहेता घाटी निवासी ललित परमार की शादी एक साल पहले मोदपुर विजवा माता निवासी कंकू मसार से हुई थी. शादी के बाद से दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. परिजनों ने बताया कि करीब दो महीने पहले कंकू और ललित में झगड़ा हुआ. इससे नाराज युवती घर छोड़कर चली गई. बीते 2 महीने से वो अपने पीहर में ही रह रही थी. जब वह नहीं लौटी तो उसके इंतजार में ललित काफी अवसाद में था.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. थाने के एएसआई गजेन्द्रसिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः अरावली मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को भेजा नोटिस, अपनी ही सिफ़ारिश पर लगाई रोक