उपचुनाव से पहले डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा बीजेपी में शामिल, मदन राठौड़ ने किया स्वागत

राजस्थान की जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उनमें डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट भी है. जहां पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी में शामिल हुए डूंगरपुर के पूर्व विधायक

Rajasthan Politics: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे. 7 में से 5 विधानसभा सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई, जबकि दो विधानसभा सीटों पर विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. विधानसभा उपचुनाव के बीच डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए. राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने देवेंद्र कटारा को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा शामिल कराया.

देवेंद्र कटारा अच्छे वक्ता- मदन राठौड़

देवेंद्र कटारा के बीजेपी में शामिल होने पर मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा परिवार की पूंजी इसके कार्यकर्ता है. कहीं कोई कार्यकर्ता अगर किसी कारणवश भाजपा परिवार से अलग हो गया है तो उन सब को परिवार में शामिल कर भाजपा को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है. मदन राठौड़ ने आगे कहा कि पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा अच्छे वक्ता और भाजपा परिवार की विधारधारा के आधार पर कार्य करने वाले जननेता है. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चौरासी प्रवास के दौरान देवेंद्र कटारा से मिलकर दोबारा परिवार में शामिल होकर भाजपा को मजबूत करने का आग्रह किया गया तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व विधायक देंवेंद्र कटारा ने कहा कि 2018 के बाद कुछ परिस्थितियों के चलते भाजपा परिवार से दूर हो गया था, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सान्निध्य में एक बार फिर पार्टी की सेवा करने का मौका मिला है.

डूंगरपुर की चौरासी सीट पर उपचुनाव

बता दें कि राजस्थान की जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उनमें डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट भी है. जहां पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. यह सीट राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद खाली हुई है. उपचुनाव में बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीएपी से अनिल कटारा चुनाव मैदान में है, जबकि कांग्रेस ने महेश रोत को चौरासी सीट से उपचुनाव में टिकट दिया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- कांग्रेस सांसद ने अपनी ही पार्टी के नगर परिषद बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा, करोड़ों रुपये के घोटाले का लगाया आरोप