विज्ञापन

Dungarpur: बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या, पडोसी ने चाकू घोंपकर किया मर्डर

मृतक भगवानलाला ढोली के पुत्र ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि हत्यारोपी युवक आए दिन शराब के नशे में मार डालने की धमकियां देता था. 45 वर्षीय मृतक बैंड बजाने का काम करते थे.

Dungarpur: बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या, पडोसी ने चाकू घोंपकर किया मर्डर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Neighbor Stabbed To Death: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला गांव में एक युवक ने अधेड़ पड़ोसी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक की बेटी की 8 दिन पहले शादी हुई थी. हत्या की वजह आपसी कहासुनी बताई जा रही है. हत्या के बाद से हत्यारोपी फरार है. सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

मृतक भगवानलाला ढोली के पुत्र ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि हत्यारोपी युवक आए दिन शराब के नशे में मार डालने की धमकियां देता था. 45 वर्षीय मृतक बैंड बजाने का काम करते थे.

45 वर्षीय मृतक के पेट में चाकू घोंपकर किया मर्डर

चौरासी थाने मे दर्ज शिकायत में मृतक के बेटे ने बताया कि मंगलवार की रात पिता भगवानलाल ढोली, मां लासा, बहन चंद्रिका, मौसी संगीता, नाना लक्ष्मण सभी खाना खाकर घर में बातें कर रहे थे. उसी समय पड़ोसी गौरीशंकर पुत्र कुरा रोत हंगामा करते हुए उसके घर आया उनके पिता के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे लहूलुहान होकर गिर गए.

मर्डर के बाद से ही फरार है हत्यारोपी गौरीशंकर

लहुलूहान भगवानलाल को तत्काल सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर जायागया, जहां से उन्हें गुजरात के मोडासा अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या

मृतक भगवानलाल ढोली की बेटी चंद्रिका की शादी 23 अप्रैल को ही करवाई थी और शादी के 8वें दिन पिता की हत्या कर दी गई. भगवानलाल ने 2 बेटे वाडीलाल और विष्णु है और एक बेटी है। शादी के बाद बेटी पिता से मिलने मायके आई हुई थी. पिता की हत्या पूरे घर में मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ें-शौच करने जंगल गया था युवक, अचानक भालुओं ने कर दिया हमला, लोटे ने बचाई जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close