राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आपसी रंजिश में युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है. भतीजे ने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस दौरान चाकू के हमले में चचेरा भाई भी गंभीर से घायल हो गया है. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है.
लड़की को लेकर करते थे शक
पुलिस के अनुसार, घटना डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना अंतर्गत क्षेत्र के पाल कोलखंडा गांव की है. थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि पाल कोलखंडा निवासी हितेश परमार इस मामले को लेकर रिपोर्ट दी. जिसमें उसने बताया कि दो-तीन महीने पहले उनके ताऊ हरीश की छोटी बेटी कहीं चली गई थी. इस बात को लेकर ताऊ और ताई लगातार हितेश के माता-पिता पर शक करते थे.
इसी बहाने वे आए दिन गाली-गलौज और झगड़ा किया करते थे. हितेश परमार के मुताबिक, ताई व उनकी लड़की उसकी मां के साथ झगड़ा कर रही थी और मारपीट के लिए उतारू हो गए. जब बीच बचाव के लिए हितेश व उसके पिता देवीलाल गए तो हितेश के ताऊ हरीश व उसके चचेरे भाई चंद्र प्रकाश भी वहां आ गए और चन्द्रप्रकाश ने हितेश के पिता देवीलाल के पेट में चाकू घोप दिया, जिससे वे लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गए.
चचेरे भाई को भी चाकू मार किया घायल
इस दौरान चंद्रप्रकाश ने हितेश पर भी चाकू से वार किया, जिससे वह भी घायल हो गया. दोनों घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने पिता देवीलाल को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान के बूंदी में सोने-चांदी के गहनों के लिए बुजुर्ग की हत्या, 5 किमी दूर नदी में तैरता मिला शव
ACB Action: हेड कांस्टेबल और सिपाही दोनों मिलकर कर रहे थे घुसखोरी, एसीबी की टीम ने दबोचा