Dungarpur News: ग्रो मनी ने ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ऑनलाइन ठगी, टेलीग्राम एप के जरिए करते थे धोखाधड़ी

Rajasthan: डूंगरपुर जिले के साइबर जालसाजों ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है, अब वे ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डूंगरपुर साइबर ठग

Dungarpur Cyber Thug News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ग्रो मनी कंपनी में ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने डूंगरपुर के एक व्यक्ति से 8.50 लाख रुपए की ठगी की थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

 ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ऑनलाइन ठगी

 ये साइबर ठग टेलीग्राम एप पर लिंक डालकर लोगों को ट्रेडिंग के नाम पर 24 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करते थे. पुलिस पूछताछ में ये लोग खुद को अलवर का रहने वाला बताया. पुलिस ने इन्हें चित्तौड़गढ़ से पकड़ा. अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि ये 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. डूंगरपुर जिले के साइबर थाने के थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि मूल रूप से डूंगरपुर निवासी उम्मेद सिंह प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें में बताया गया था कि 10 अप्रैल को उनके टेलीग्राम पर एक लिंक आया था. उस पर दिखाए गए नंबर पर उन्होंने कॉल किया तो अलवर निवासी धर्मेंद्र पांचाल ने उनसे बात की.

लालच में आकर गवाएं 8 लाख 50 हजार रुपये

धर्मेंद्र ने आगे बताया कि दूसरी तरफ से उन्हें ग्रो मनी कंपनी में निवेश करने के लिए एक लिंक भेजने की बात कही गई. साथ ही उन्हें बताया गया कि कंपनी में निवेश करने पर उन्हें हर महीने 24 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके लालच में आकर उन्होंने अलग-अलग तारीखों में कुल 8 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला तो उन्हें ठगी का पता चला.

Advertisement

चित्तौड़गढ़ से हुआ डिटेन

पीड़िता की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी धर्मेंद्र पांचाल चित्तौड़गढ़ में है. जिस पर साइबर थाने की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची और धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर डूंगरपुर ले आई. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले में उसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके.

Advertisement

Topics mentioned in this article