ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, पहले पैसे देकर बढ़ाया लालच फिर ऐसे बनाया शिकार, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख 12 हजार 600 रुपये की धोखाधड़ी की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला डूंगरपुर जिले से सामने आया है. जहां साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वही एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से अपनी जाल में फंसाकर पीड़ित से 11 लाख 12 हजार 600 रुपये की ठगी की. इस मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

पहले खाते में भेजे कुछ पैसे

डूंगरपुर जिले के साइबर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया की डूंगरपुर शहर के प्रतापनगर निवासी सुरेश कलाल ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया की 23 जुलाई को उसके टेलीग्राम एप पर एक मैसेज आया था, जिसमे ट्रेडिंग में मुनाफे की स्कीम बताई थी. जिसके चलते उसने उनका टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन किया. इसके बाद ग्रुप में कई रेटिंग टास्क दिए गए और उसने वो टास्क पुरे किये. रेटिंग टास्क पूरा करने पर लालच बढ़ाने के लिए पहले कुछ पैसे उसके खाते में भेजे.

Advertisement

पुलिस मामला दर्ज कर शुरू की जांच

थानाधिकारी ने बताया की इसके बाद उसने ज्यादा पैसे लगाने पर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया. जिसके चलते उसने 31 जुलाई 2024 तक कुल 11 लाख 12 हजार 600 रुपए अलग-अलग खातो में ऑनलाइन भेजे. वहीं जब सामने से पैसे वापस नहीं भेजे गए तो उसे ठगी का अहसास हुआ. जिस पर उसने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर खातों में पैसे गए उसकी जांच की.

Advertisement

हर ट्रांजेक्शन पर तय था कमीशन  

पहला ट्रांजेक्शन पाली जिले के गुन्दोज निवासी राकेश घांची के खाते में गया. जिस पर पुलिस ने पाली निवासी राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की वही राकेश ने पूछताछ में बताया की उसके दोस्त मनीष ने उसका खाता प्रति ट्रांजेक्शन एक प्रतिशत कमीशन पर किराए पर लिया था. जिस पर पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी राकेश से पूछताछ के साथ अन्य आरोपी मनीष की तलाश साइबर पुलिस कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2025 परीक्षा की तैयारी शुरू, बोर्ड द्वारा लिए गए ये नए फैसले

Topics mentioned in this article