Rajasthan: सोशल मीडिया पर 'सुपरबाइक का स्वैग' दिखाने वाले स्टंटबाजों को पुलिस ने पकड़ा, अब बना रहे भजन की रील

Operation Sanskar: इस 'बाइकर गिरोह' पर नकेल कसने के लिए डूंगरपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन संस्कार' शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Dungarpur Police Operation Sanskar: डूंगरपुर जिले में कई जगह सुपरबाइक की आवाजें सुनाई देते थीं. कई किशोर '302', '007' और 'रफ़्तार' जैसे नामों वाले गिरोह बनाकर सड़कों पर मोटरसाइकिल चला रहे थे. ये युवा कभी बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो पोस्ट करते थे, महिलाओं का पीछा करने, राहगीरों को परेशान करने, डकैती करने और पुलिस को धमकाने का दावा करते थे. लेकिन अब भजनों के साथ रील बना रहे हैं. यही नहीं, वे यह भी कहते हैं कि उन्होंने बुरे कामों से दूरी बना ली है और माता-पिता की सेवा करते हैं. यह मुमकिन हुआ डूंगरपुर पुलिस के ऑपरेशन संस्कार की वजह से. पुलिस के इस खास ऑपरेशन की वजह से 'बाइकर गिरोह' पर नकेल कसती दिख रही है.

पद संभालने के बाद एसपी का नया अभियान

डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि इस खतरनाक प्रवृत्ति और लोगों की लगातार शिकायतों को देखते हुए पिछले महीने जिले का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने युवाओं के अपराधीकरण को रोकने के लिए ऑपरेशन 'संस्कार' शुरू किया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर नजर रखकर बाइकर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा जा रहा है.

रील बनाने के लिए किश्तों पर खरीदते हैं बाइक

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर इंस्टाग्राम, ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है. इन वीडियो में लड़के बाइक स्टंट करते, हथियार दिखाते, गैंगवार में एक-दूसरे का पीछा करते या खुली चुनौतियां देते दिखाई देते थे.

पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि युवा किस्तों पर पावर बाइक खरीद लाते और झुंड बनाकर लोगों का पीछा करने, डकैती, मारपीट और वाहनों पर पथराव जैसे अपराध करते. ऐसी गतिविधियों की रील बनाकर वे अपने अपराध का ऑनलाइन महिमामंडन करते और कानून और पुलिस को चुनौती देते थे.'

Advertisement

18-24 साल के हैं युवा

इनमें से ज्यादातर युवा 18-24 साल के हैं. पुलिस को इन शरारती युवाओं के बारे में जनता से काफी शिकायतें मिल रही थीं. बच्चों पर इसका बुरा असर भी देखने को मिल रहा था. पुलिस ने विशेष अभियान के तहत आपराधिक गतिविधियों वाली रील्स पर नजर रखी, ऐसे लोगों या अकाउंट को चिह्नित किया गया और अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया. अब पुलिस की पकड़ में आने के बाद वो ही युवा माफी मांगते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः गधे को गुलाब जामुन ख‍िलाया और मुख‍िया को उल्‍टा बैठाकर श्‍मशान के 7 चक्‍कर लगवाए, राजस्‍थान में अनोखा टोटका

Advertisement