Rajasthan: राजस्थान रोडवेज में गूंजी किलकारी, गर्भवती महिला को अचानक उठा दर्द तो यात्रियों ने की मदद,कराई डिलीवरी

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा से बांसवाड़ा की ओर आ रही राजस्थान रोडवेज की बस गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान रोडवेज में हुआ महिला का प्रसव

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक गर्भवती महिला का बस में प्रसव होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना जिले के सागवाड़ा से बांसवाड़ा की ओर आ रही राजस्थान रोडवेज की बस का है. जिसमें यात्रा कर रही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. यात्रियों के अनुसार सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. जिस पर अन्य यात्रियों ने आनन-फानन में बस को रुकवाया और बस में मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से गर्भवती महिला का प्रसव करवाया. जिसके बाद जच्चा-बच्चा को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाकर दोनों को भर्ती कराया गया.

राजस्थान रोडवेज में यात्रा के दौरान हुआ दर्द

महिला के पति ने बताया कि वह बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ का रहने वाला है. उसकी पत्नी कमला गरासिया उसके साथ रोडवेज बस में सागवाड़ा से बांसवाड़ा तक सफर कर रही थी. सफर के दौरान जब बस बांसवाड़ा शहर के कस्टम चौराहे के पास पहुंची तो कमला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. स्थिति को देखते हुए बस में सवार अन्य महिला यात्रियों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और आपसी सहयोग से प्रसव की तैयारी शुरू कर दी. साथ ही सीमित संसाधनों के बावजूद उनका सामान्य प्रसव सुनिश्चित किया गया.

Advertisement

महिला ने बेटे को दिया जन्म

यात्रियों के सहयोग और सूझबूझ से बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ. कमला ने एक बेटे को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. प्रसव के बाद रोडवेज बस को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया और बस में यात्रा कर रहे एक शारीरिक शिक्षक मनीष वसीटा ने प्रसूता और नवजात बच्चे को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों की जांच की और बताया कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Viral Photo: सुहाने मौसम में मोर ने जैसे ही फैलाए पंख तो लंगूर ने एंट्री मार लूट ली महफिल, तस्वीर हुई वायरल

Advertisement
Topics mentioned in this article