Rajasthan News: राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के कई किस्से सामने आए हैं. शादी के तुरंत बाद ही लुटेरी दुल्हन अपना खेल दिखाती है. लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां दुल्हन का असली चेहरा 5 महीने बाद सामने आया. बताया जाता है कि जिस दुल्हन से शादी करवाई गई थी, उसके लिए दलाल ने 4 लाख रुपये लिये थे. लेकिन शादी के 5 महीने के बाद ही दुल्हन घर से लाखों का जेवर लेकर फरार हो गई है. अब पति ने दलाल, लुटेरी दुल्हन और सागवाडा थाना के ASI की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि पहले तो शादी करवाने की एवज में महिला दलाल ने पति से 4 लाख रुपए ऐंठ लिए. और शादी के 5 महीने बाद लुटेरी दुल्हन 15 तोले सोने-चांदी के जेवर ओर 47 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गई. पूरी घटना को लेकर पीड़ित पति ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. लाथ ही, सागवाड़ा थाना पुलिस पर सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला
सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी के रहने वाले नवीन कलाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के महू की रहने वाली मोनिका से उसकी जान-पहचान हुई. मोनिका की बहन की शादी ओबरी थाना क्षेत्र के गामड़ा ब्राह्मणिया गांव में हुई थी. इस वजह से मोनिका और उनका वहां आना-जाना था. इसी दौरान नवीन की शादी को लेकर मोनिका से चर्चा हुई.
इसके बाद मोनिका ने 4 लाख रुपए लेकर 6 मार्च 2024 को उसकी शादी राखी से करवा दी जो झांसी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी. शादी के बाद दुल्हन घर आई और 4-5 महीने तक उसके घर पर पत्नी की तरह रही. इसके बाद वह त्योहार का नाम लेकर घर चली गई. वह अपने साथ करीब 15 तोले से ज्यादा सोने-चांदी के जेवरात और 47 हजार रुपए कैश लेकर गई. इसके बाद राखी वापस घर नहीं आई. कई बार उससे संपर्क किया लेकिन नहीं आई और उसका फोन नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया.
पीड़ित ने बताया कि राखी पहले से शादीशुदा थी. इसके बावजूद उन्हें उसकी शादी पहले से हो जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. मोनिका ने भी राखी के शादीशुदा होने के बारे में बात नहीं बताई.
ASI पर लुटेरी दुल्हन पक्ष से मिलने का आरोप
पीड़ित नवीन कलाल ने एसपी को परिवाद सौंपा है. इसमें बताया की घटना की शिकायत सागवाड़ा थाने में की थी. इसके बाद सागवाड़ा थाने के एएसआई हरिसिंह शक्तावत जांच के नाम पर 15 दिसंबर 2024 को मध्यप्रदेश के लिए महू गए थे, जिसके आने जाने के लिए गाड़ी ओर खाने की तमाम व्यवस्था उनकी ओर से की गई थी. पीड़ित ने एएसआई हरिसिंह पर आरोपियों से रुपए लेकर उनके पक्ष ने रिपोर्ट बनाने के आरोप लगाए.साथ ही एसपी से मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: घर में भतीजी से करता था छेड़छाड़, पत्नी ने रोका तो मार डाला; दौसा डीएसपी का खुलासा