Rajasthan News: डूंगरपुर में पतंगबाजी को लेकर भिड़े दो समुदाय के लोग, तनाव के बाद भारी संख्या में पुलिस तैनात

मकर संक्रांति को लेकर फौज का बडला के पास कुछ युवक घरों की छतों पतंगबाजी कर रहे थे. इस दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने छत पर आकर विवाद शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में फौज का बडला घाटी मोहल्ले में पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों समुदाय के बीच जमकर मारपीट हो गई और विवाद तनाव में बदल गया. माहौल बिगड़ने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.  

छत पर आकर युवकों ने किया विवाद 

जानकारी के अनुसार, मकर संक्रांति को लेकर फौज का बडला के पास कुछ युवक घरों की छतों पतंगबाजी कर रहे थे. इस दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने छत पर आकर विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों समुदाय के युवकों के बीच मामला बढ़ गया और कई युवक इकट्ठा हो गए.

इससे घाटी, फौज का बडला इलाके में माहौल बिगड़ने लगा. सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के साथ जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस के आते ही दोनों पक्षों के युवक भागने लगे, जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षों के कुछ युवकों को डिटेन कर लिया. वहीं लोगों के इकट्ठे होने से मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई.

तनावपूर्ण माहौल के बाद बाजार बंद

एएसपी अशोक मीणा, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, देर रात तक पुलिस घाटी और फौज का बडला मोहल्ले में हंगामा करने वाले बदमाशों पर दबिश की कार्रवाई की गई. इधर घटना के बाद बाजार बंद हो गए है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आए देहरादून के 4 लोगों की मौत, करौली के एक धर्मशाला में सभी मिले मृत

राजस्थान में फिर हुआ बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, 14 दिन पहले उसी जगह हुई थी 7 साल की बच्ची की मौत

Advertisement