Rajasthan: करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत, मां की हालत गंभीर; खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा

Dungarpur accident news: करंट लगने के बाद तीनों जमीन पर गिर गए. उन्हें डूंगरपुर के आसपुर अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान दोनों युवकों के मृत होने की पुष्टि के साथ ही उनकी मां को उदयपुर रेफर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Two Brothers Died due to Electric Shock: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के रामा टांडा गांव में खेतों में पानी पिलाते समय दो भाईयों और उनकी मां को करंट लग गया. हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. रामा टांडा गांव निवासी 24 वर्षीय राहुल और 23 वर्षीय दिनेश बंजारा और उनकी मां की मौत हो गई. बेसुध होने के बाद परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए, लेकिन दोनों भाईयों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल मृतकों की मां का इलाज जारी है.

प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर हुई महिला

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक अपनी मां के साथ घर के पास रात के वक्त खेतों में पानी पिला रहे थे. इसी दौरान खेतों में डीपी के पास तीनों को तेज करंट लगा. करंट लगने के बाद तीनों बेसुध होकर खेतों में ही गिर गए. परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और तीनों को खेतों से उठाकर आसपुर अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों भाइयों को मृत घोषित किया और प्राथमिक उपचार के बाद मां को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया.

परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाए आरोप

सूचना पर पुलिस आसपुर अस्पताल पहुंची, जहां परिजनों ने बिजली डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि डीपी खेतों में घर के पास लगी है, जिसे हटाने के लिए कई बार कहा गया लेकिन विभाग ने समय पर कोई एक्शन नहीं लिया. इसी कारण यह हादसा हुआ. परिजन दोनों शवों को पावर हाउस ले जाने की मांग पर अड़े हैं, जबकि पुलिस समझाइश का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ेंः घर के चबूतरे पर खेल रही 4 साल की बच्ची को सांप ने काटा, मासूम ने दम तोड़ा; मातम में बदली दीवाली की खुशियां

Advertisement