Rajasthan: पत्नी की हत्या कर 3 दिन बाद थाने पहुंचा पति, बोला- मारकर कुएं में फेंक दिया

Dungarpur Woman Murder: शादी के बाद से दोनों में अनबन को वजह से दोनों 12 सालों से अलग रह रहे थे, 3 महीने पहले पत्नी फिर से साथ आकर रहने लगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक महिला की फाइल फोटो

Rajasthan Crime News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्तों के खून का सनसनी खेज मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेक दिया. वहीं घटना के 3 दिन बाद खुद ही थाने पहुंचकर वारदात को कबूल किया. कोतवाली थाना एसआई चंदूलाल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के निवासी बक्सी डामोर ओर उसकी पत्नी बबली डामोर (38) दोनों की शादी 18 साल पहले हुई थी. दोनों के एक 17 साल का बेटा हरीश है. शादी के बाद से दोनों में अनबन को वजह से दोनों 12 सालों से अलग रह रहे थे.

वापस आकर पत्नी 3 महीने तक थी साथ 

बबली अपने पीहर गलंदर में रहती थी. लेकिन 3 महीने पहले पत्नी बबली पुरानी अनबन और झगड़ा खत्म कर वापस अपने पति वकसी के पास लौट आई, तीन महीने तक दोनों आपस में साथ रहे. लेकिन 16 अप्रैल को दोनों पति पत्नी में फिर से अनबन हो गई. इस पर पत्नी बबली ने अपनी बहन के घर मांडवा नवाघरा में छोड़ने के लिए अपने पति से कहा.

Advertisement

पत्नी की बहन के घर छोड़ने जा रहा था पति 

पति उसे बहन के घर छोड़ने के लिए निकला, रास्ते में दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर पति बक्सी ने अपनी पत्नी बबली का सिर पत्थरों से कुचल दिया. इसके बाद पत्नी के शव को घर से 3 किमी दूर मांडवा खापरडा गांव के कुंडी वाले दर्रे में 50 फीट सूखे कुएं में फेंक दिया. इसके बाद पति अपने घर चला गया और किसी को घटना के बारे में नहीं बताया. 3 दिन तक वारदात का किसी को पता तक नहीं चला.

Advertisement

थाने में पहुंचकर खुद कबूली वारदात

शनिवार को पति बक्सी खुद सदर थाने पहुंच गया और पूरी घटना बताई. इस पर सदर थानाधिकारी सुबोध कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए. लेकिन घटना स्थल कोतवाली थाना क्षेत्र का होने से कोतवाली पुलिस पहुंची. पीहर पक्ष के आने के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला ओर डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. पुलिस ने आरोपी पति को डिटेन कर लिया है. वही कल रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 2 महिलाओं और पुरुष को पकड़ा