डूंगरपुर जिला परिषद उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश भोई ने भरा नामांकन, जीत का किया दावा

डूंगरपुर जिला परिषद की सीट संख्या 9 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश भोई ने अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया. इस अवसर पर कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश भोई ने भरा नामांकन

PanchayatiRaj By Election 2025: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव 2025 की सरगर्मी बढ़ गई है. आज (गुरुवार), डूंगरपुर जिला परिषद की सीट संख्या 9 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश भोई ने अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया. इस अवसर पर कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा मौजूद रहे. नामांकन के बाद, भगोरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) दोनों पर तीखा हमला बोला और उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

उपचुनाव की तैयारी तेज

डूंगरपुर जिले में जिला परिषद की सीट संख्या 9 के साथ-साथ सीमलवाड़ा पंचायत समिति की सीट संख्या 16 पर भी 21 अगस्त को उपचुनाव होना है. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. आज, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश भोई अपने समर्थकों, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, पूर्व मंत्री डॉ. शंकर यादव और जिला अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

भगोरा का भाजपा और बीएपी पर हमला

नामांकन के बाद पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने भाजपा और बीएपी दोनों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां जनता को गुमराह कर रही हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में विकास के काम पूरी तरह ठप हो गए हैं.

लोगों को मनरेगा में रोजगार नहीं मिल रहा- पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा

भगोरा ने विशेष रूप से मनरेगा योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार मनरेगा को 'स्लो पॉइजन' देने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को मनरेगा में रोजगार नहीं मिल रहा है, और अगर मिलता भी है तो मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. भगोरा ने दावा किया कि अब जनता इन सब बातों को समझ चुकी है और इस उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ajmer: विधायक अनीता भदेल ने पुलिसकर्मी और डॉक्टर को बांधी राखी, कहा- इन्हें रक्षा सूत्र बांधना मेरा फर्ज