अजमेर दरगाह क्षेत्र में एक युवती के साथ अमानवीय मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है. वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक युवक युवती को जमीन पर पटक रहा है और लात-घूंसे से बेरहमी से पीट रहा है. वह गाली-गलौज करता भी नजर आ रहा है.
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
घटना के आधार पर गर्ल्स थाना पुलिस ने नागफनी निवासी 21 वर्षीय कपिल को हिरासत में ले लिया है. महिला को पीटने वाले स्थान पर आरोपी की पुलिस परेड कराई गई. बताया जा रहा है कि पीड़िता क्षेत्र में भीख मांग रही थी. आरोप है कि जब उसे भीख नहीं मिली तो उसने आसपास के कुछ लोगों को अपशब्द कहे, जिससे युवक भड़क गया और आपा खो बैठा. इसके बाद उसने युवती पर हमला कर दिया.
राहगीरों ने वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया
युवक ने पहले उसे जमीन पर पटका और फिर लगातार पीटता रहा. यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में यह भी देखा गया कि ई-रिक्शा चालक युवती को पीट रहा था और आसपास मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप कर उसकी मदद नहीं की.
पुलिस को लिखित में शिकायत नहीं मिली
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में झारखंड तिराहे से बायपास तक चला बुलडोज़र, सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण ढहाए