ED Raid In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में ED की बड़ी कार्रवाई, Debock कंपनी से जुड़े ठिकानों पर मारे छापे

ED ने कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के जयपुर के वैशाली नगर की लोहिया कॉलोनी में स्थित उसके आवास और कार्यालय भी छापे की जद में आए. जांच में एक दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी गाड़ियों का स्टॉक मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ED Raid On Debock Campany: राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Debock इंडस्ट्रीज कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है और उस पर बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि महज आठ रुपए का शेयर छह महीने के भीतर 153 रुपए तक पहुंचा दिया गया है. जांच में सामने आया है कि फर्जी कंपनियों और डमी निर्देशकों के जरिए भारी वित्तीय अनियमितताएं की गईं.

कम्पनी के मालिक के घर निकली दर्जनों VIP गाड़ियां 

ED ने कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के जयपुर, टोंक, देवली सहित देशभर के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं. जयपुर के वैशाली नगर की लोहिया कॉलोनी में स्थित उनके आवास और कार्यालय भी छापे की जद में आए. जांच में एक दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी गाड़ियों का स्टॉक मिला है. 

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक डेटा के विश्लेषण में जुटी ED 

Debock ग्रुप के खिलाफ यह कार्रवाई शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में फर्जीवाड़े की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर भी अहम मानी जा रही है. ED की टीम फिलहाल दस्तावेजों की जांच और इलेक्ट्रॉनिक डेटा के विश्लेषण में जुटी है. करोड़ों रुपए की लग्ज़री गाड़ियों का मालिक मुकेश मनवीर अब एजेंसी की रडार पर है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - आज डूंगरपुर में कांग्रेस का सम्मलेन, आदिवासी अंचल में फिर ज़मीन तलाशने की जद्दोजहद