ED Raid: जयपुर के Fairmont होटल में ईडी की छापेमारी, 40 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़ा मामला

Jaipur ED Raid: महादेव बैटिंग एप को लेकर देशभर में कई बड़े शहरों में ईडी की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के Fairmont होटल में ईडी की छापेमारी.

ED Raid Fairmont Hotel:  जयपुर के कूकस क्षेत्र स्थित फाइव स्टार होटल फेयरमोंट में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. यह कार्रवाई रायपुर (छत्तीसगढ़) से आई विशेष ईडी टीम द्वारा की गई, जिन्हें इनपुट मिला था कि इस ऐप से जुड़े कुछ संदिग्ध लोग होटल में एक शादी समारोह के सिलसिले में ठहरे हुए हैं. 

आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ 

टीम को यह इनपुट मिला था कि महादेव ऐप के संबंध में वांछित या संदिग्ध व्यक्ति फेयरमोंट होटल के दो-तीन कमरों में ठहरे हुए हैं, इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने होटल में दबिश दी. और पीएमएलए (PMLA) के तहत पूछताछ शुरू की.  यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में इस नेटवर्क को लेकर छापेमारी हुई हो, इससे पहले 16 अप्रैल को भी ईडी ने जयपुर के सोडाला क्षेत्र स्थित एपल रेजीडेंसी में ड्राय फ्रूट कारोबारी भरत दाधीच के फ्लैट सहित कई जगहों पर रेड की थी. 

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टो करेंसी के अहम सबूत मिले थे 

इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेंसी और शैल कंपनियों से संबंधित अहम सबूत भी मिले थे. उस समय राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश (भोपाल), कोलकाता और दिल्ली में एक साथ करीब 60 ठिकानों पर ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. अब एक बार फिर इस कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि ईडी महादेव ऐप नेटवर्क को लेकर गंभीर है.

Advertisement

क्या है महादेव बुक ऐप?

महादेव बुक एक अवैध ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म है, जो पिछले कुछ सालों में भारत के सबसे बड़े सट्टेबाज नेटवर्क में शामिल हो गया है. यह ऐप और वेबसाइट के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टा लगवाता है, और करोड़ों रुपए का लेन-देन करता है. ईडी की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोग और व्यापारिक संस्थाएं भी शामिल हैं. पिछले साल भी ईडी ने इस नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्तियां जब्त की थीं, और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "काला च‍िट्ठा खोला तो डोटासरा के 6 RAS अफसरों का भव‍िष्‍य बर्बाद हो जाएगा", SI भर्ती परीक्षा पर ये क्‍या बोल गए क‍िरोड़ी