Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री दिलावर की बड़ी घोषणा, पौधरोपण के आधार पर टीचरों का होगा प्रमोशन, ट्रांसफर पर भी मिलेगा लाभ

Madan Dilawar: शिक्षा एवं पचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जो स्कूल और टीचर अपने पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करेगा, उस टीचर को ट्रांसफर मेरिट में 5 अंक मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा पौधरोपण के आधार पर टीचर्स को मिलेगा प्रमोशन.

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जो विद्यार्थी अपना पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करता है, उसे पर्यावरण सब्जेक्ट में 5 अंक ज्यादा मिलेंगे. पौधरोपण के आधार पर ही प्रमोशन तय होगा. उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायत कम से कम 50 हजार पौधे लगाएगी, उसको सरकार 10 लाख रुपए विकास निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त देगी. राजस्थान में पौधरोपण के मामले में जो पंचायत समिति प्रथम आएगी और जिसने 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाए हैं, उन्हें 20 लाख का फंड जिला परिषद की ओर से अलग से दिया जाएगा. 

शिक्षा विभाग को 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जिले के शिक्षा विभाग को 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया. शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी-कार्मिक पूरी लगन से कार्य करें तथा इस संबंध में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त  कार्रवाई  जाएगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों और र्मिकों की 4 अगस्त से सभी छुट्टियां रद्द करने की बात कही.

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने पौधरोपण करने की अपील की  

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि पेड़ हमको सब कुछ देता है, पेड़ धरती का तापमान भी काम करता है, ऑक्सीजन भी देता है और वर्षा को आमंत्रण भी देता है, यह सब हमारे जीने के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस धरती माता पर हरियाली हो और धरती माता ऐसा लगे की हरियाली की चुनरी पहनकर हमको आशीर्वाद दे रही हैं. मेरे बच्चों फलो-फूलो और खुश रहो, अगर हम पेड़ नहीं लगाएंगे तो भारत माता भी चिंतित रहेगी कि मैं बच्चों का पालन पोषन कर रही हूं. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को चाहिए की धरती माता का तनाव कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं, जिससे  भारत माता का अशीर्वाद हमको मिल सकें. 

Advertisement