Rajasthan: मदन दिलावर का आरोप- डोटासरा शिक्षकों के तबादले के लिए पैसे ले रहे थे, यह गुण मेरे भीतर नहीं

Madan Dilawar: मदन दिलावर ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा मेरे मित्र हैं, लेकिन बेईमान मित्र हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Madan Dilawar vs Govind dotasra: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों पर बाद की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि डोटासरा मेरे मित्र हैं, लेकिन बेईमान मित्र हैं. उन्होंने सीकर के पिपराली में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में दिलावर ने कहा कि डोटासरा शिक्षकों के तबादलों में पैसे ले रहे थे. 

डोटासरा पर किया पलटवार

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, "वह सही कह रहे हैं. उनमें बहुत गुण थे, वह मुझमें नहीं है. पिछले शासन में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे, तब डोटासरा उनके पास बैठे थे. इसी दौरान गहलोत ने शिक्षकों से पूछा कि क्या ट्रांसफर में रुपए चलते हैं. तब शिक्षकों ने इस बात पर हां कहा. इसका अर्थ यह था कि डोटासराजी शिक्षकों के तबादलों में पैसे ले रहे थे. अब यह गुण मेरे में नहीं है."

लक्ष्मणगढ़ में प्रिंसिपल के ट्रांसफर पर भी बोले

हाल ही में डोटासरा के क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ से एक साथ बड़ी संख्या में प्रिंसिपल के तबादले हुए. इस पर मदन दिलावर ने कहा कि अच्छे लोगों की जरूरत सब जगह होती है. संतों और अच्छे लोगों का यही काम होता है कि घूम-घूमकर अच्छाई का वितरण करते रहें, ताकि उनसे अच्छा ही लेकर सब ठीक रास्ते पर चले.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी, IMD ने जारी का कई जिलों में अलर्ट