राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर भर्ती! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बजट घोषणा से पहले कही बड़ी बात

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री के बयान के बाद बेरोजगार युवाओं में नई उम्मीद जगी है. अब सभी की निगाहें आगामी बजट पर टिकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Education minister Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर डीडवाना जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने भर्तियों को लेकर अहम बयान दिया है. दिलावर ने कहा कि प्रदेश सरकार के आगामी बजट में युवाओं के लिए नई भर्तियों की घोषणाएं की जाएंगी. इस बजट शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर भी भर्तियों की घोषणा की जाएगी. जैन श्वेतांबर तेरापंथ के 162वें मर्यादा महोत्सव में दिलावर शिरकत करने आए थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है, ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के लिए नई योजनाएं और महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान शामिल किए जाएंगे. ताकि समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.

संविदाकर्मियों को मिलेगा हक- दिलावर

उन्होंने यह भी कहा कि योग्य और पात्र अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है. संविदाकर्मियों के नियमितीकरण के सवाल पर कहा, "जो भी संविदाकर्मी पात्र हैं, उन्हें उनका हक जरूर मिलेगा. सरकार नियमों के दायरे में रहकर न्यायसंगत निर्णय लेगी और किसी भी योग्य व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा."

मंत्री बोले- हर वर्ग का ख्याल रखा जाएगा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पिछले दो बजट आमजन के लिए राहत पहुंचाने वाले रहे हैं. शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के साथ-साथ इन बजट ने प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा दी है. 

यह भी पढ़ेंः अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? चश्मदीद बोला- 'सब कुछ पलक झपकते ही हो गया, चीखने तक का मौका नहीं मिला'

Advertisement