राजस्थान बोर्ड और REET के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से कहा- पुख्ता इंतजाम करें

Rajasthan Reet Exam: राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है, अब ये परीक्षाएं फरवरी के बजाय 6 मार्च से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Education News: राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (Rajasthan Board Exam 2025) के तारीखों में बदलाव किया गया है. यह परीक्षा पहले फरवरी में होने वाली थी लेकिन अब यह मार्च में होगी. इसके साथ ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने माध्यमिक बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की है. जिसमें उन्होंने बोर्ड की परीक्षा और REET की परीक्षा के प्रश्न पत्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.बता दें कि अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा आगामी 6 मार्च से प्रारम्भ होनी है.

इन परीक्षाओं के सफल आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में आयोजित हुई. साथ ही आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारियों की भी शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

Advertisement

परीक्षा केंद्रों पर हो उचित व्यवस्था

शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. उन्होंने ​कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गलत विषय के पेपर का वितरण जैसी त्रुटियों से बचे और विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश के लिए पहले ही निर्देश दिए जाएं. प्रश्न पत्रों के स्ट्रांग बॉक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस विभाग के अधिकारी पूरी तरह से ध्यान रखें. दिलावर ने कहा कि सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, टॉयलेट और बिजली की उचित व्यवस्था हो.

Advertisement

संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखने के निर्देश

शिक्षा मंत्री ने आगामी रीट परीक्षा के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा केन्द्र के आस-पास के अन्नपूर्णा रसोई केन्द्रों में खाने की व्यवस्था सुचारू हो. जहां बैठने की उचित व्यवस्था के साथ खाने की सामग्री में गुणवत्ता और मात्रा में कोई कमी न हो. रीट परीक्षा के पारदर्शी, निष्पक्ष और सफल आयोजन के लिए संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखें और उन्हें पाबन्द करें, जिससे बिना किसी व्यवधान के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सोलर प्रोजेक्ट और पेयजल योजनाओं को लेकर CM भजनलाल का बड़ा फैसला, भूमि आवंटन को मिली मंजूरी