विद्यार्थियों को सही दिशा देगा ‘My Career Advisor’ ऐप, मिलेगा पर्सनलाइज्ड करियर गाइडेंस

विद्यार्थी इस ऐप पर तीन टेस्ट के जरिए अपना सेल्फ-रिव्यू कर सकते हैं. ऐप पर छात्रों को 1500 से अधिक करियर विकल्पों और जॉब रोल्स की जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विद्यार्थियों को सही दिशा देगा ‘My Career Advisor’ ऐप

My Career Advisor: शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए बेहतर करियर विकल्प चुनने में मदद के लिए ‘My Career Advisor' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. ये एक एआई आधारित, करियर अवेयरनेस गाइडेंस ऐप है. यह ऐप कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और काउंसलर्स के लिए भी फायदेमंद होगा. ऐप को शिक्षा मंत्रालय और NCERT–PSSCIVE ने डेवलप किया है. इस ऐप में विद्यार्थियों को उनके इंटरेस्ट, योग्यता और कौशल के आधार पर पर्सनलाइज्ड कॅरियर सलाह दी जाती है.

1500 से अधिक करियर विकल्पों की जानकारी

ऐप पर छात्रों को 1500 से अधिक करियर विकल्पों और जॉब रोल्स की जानकारी मिलेगी. इसमें आर्ट एंड डिजाइन, बिजनेस एंड मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, हेल्थ, स्पोर्ट्स, मीडिया, साइंस, एजुकेशन, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, एनवायर्नमेंट और अन्य कई क्षेत्रों के अवसर शामिल हैं. साथ ही ऐप में क्रॉस-सेक्टरल रोजगार विकल्प और भविष्य की कॅरियर संभावनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई है. इस ऐप को एंड्राइड प्ले स्टोर और आइओएस स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

तीन टेस्ट के जरिए कर सकते सेल्फ रिव्यू

विद्यार्थी इस ऐप पर तीन टेस्ट के जरिए अपना सेल्फ-रिव्यू कर सकते हैं. एप्टीट्यूड टेस्ट (20 मिनट), इंटरेस्ट टेस्ट (12 मिनट) व वैल्यूज टेस्ट (14 मिनट) के माध्यम से विद्यार्थियों का परीक्षण किया जाता है. इन परीक्षणों के आधार पर ऐप विद्यार्थियों को एआई आधारित कॅरियर इनसाइट्स और मैच्ड रोल्स सुझाता है. खास बात यह है कि इसमें कॉलेज डिग्री के साथ-साथ बिना डिग्री के जॉब ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिससे हर प्रकार के विद्यार्थी को मार्गदर्शन मिल सके.

इस ऐप के जरिए विद्यार्थी अपनी प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं, पसंदीदा कॅरियर विकल्प चुन सकते हैं और अपनी सेल्फ-रिव्यू रिपोर्ट, मैच्ड रोल्स और फेवरिट्स को अभिभावकों, शिक्षकों और सलाहकारों के साथ साझा भी कर सकते हैं, जिससे कॅरियर संबंधी निर्णय और अधिक प्रभावी हो जाता है. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एक उपायुक्त  संतोष कुमार मीणा ने बताया कि My Career Advisor ऐप राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने, जागरूकता बढ़ाने और सही योजना बनाने में मदद करेगा. 

Advertisement