राजस्थान में  नये पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग का अनुमान, प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश 

पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश का दौर सात अक्टूबर को भी जारी रहेगा. हालांकि आठ अक्टूबर से राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rain In Rajasthan: एक नये पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार से राजस्थान के अनेक भागों में बारिश होने का अनुमान है और इस दौरान बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पांच अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर बाद 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा संभाग में बारिश के आसार 

वहीं इसका सबसे अधिक प्रभाव छह अक्टूबर को रहेगा. इससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल छाये रहने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश का दौर सात अक्टूबर को भी जारी रहेगा. हालांकि आठ अक्टूबर से राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'चाहे घर क्यों न बैठना पड़े, चरित्रहीन लोगों से समझौता नहीं करेंगे' मेवाराम जैन पर हरीश चौधरी का बड़ा हमला