Rajasthan: अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाना और अभद्रता करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. न्यू गोविंद नगर, रामगंज निवासी वरिष्ठ नागरिक रवेंद्र प्रताप सिंह ने क्लॉक टावर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उनकी शिकायत पर पुलिस ने दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कांग्रेसियों ने किया था विरोध-प्रदर्शन
पुलिस के अनुसार, घटना 18 अप्रैल को जीसीए चौराहे की है. रवेंद्र प्रताप सिंह उस रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ पेश की गई चार्जशीट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. उनका आरोप था कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेषवश अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबा रही है.
पीएम मोदी का जलाया था पुतला
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं, पूर्व विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया. रवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि इस दौरान कार्यकर्ता मुकेश सवलानिया और शमसुद्दीन ने पुतला जलाने के साथ अभद्र कृत्य भी किया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीएम मोदी जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के प्रतीक स्वरूप पुतले के साथ की गई यह अभद्रता न केवल राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि यह कानूनन भी दंडनीय हो सकती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटियों को संदेश, बोले- चाऊमिन खाने और मोबाइल रिचार्ज जैसे झांसे में ना आएं