Bundi News: बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र में बुजुर्ग के अपहरण कर आभूषण लूटने के बाद हत्या कर शव नदी में फेंकने के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई. प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद आखिरकार गतिरोध समाप्त हुआ और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई गई. आरोपियों ने सोने चांदी की लूट के लिए बुजुर्ग व्यक्ति का घर के बाहर से अपहरण किया और 5 किलोमीटर दूर लूट की वारदात को करने के बाद शव को नदी में फेंक कर चले गए.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान आमली पंचायत के जवाहर नगर बिजनामवर निवासी 55 वर्षीय किशन गोपाल बैरवा के रूप में हुई है. बताया गया कि किशन गोपाल रोजाना की तरह अपनी दुकान के बाहर सो रहा था. देर रात अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी और शव को करजुना नदी में फेंक दिया.
घर से उठा ले गए बदमाश, आभूषण लूटकर बुजुर्ग की हत्या
परिजन मांगी लाल ने बताया कि सुबह जब किशन गोपाल दुकान के बाहर नहीं मिला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. पहले परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर नमाना थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन शुरू की, जिसके कुछ समय बाद करजुना नदी में एक शव मिलने की सूचना सामने आई. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शव को बाहर निकाला, जिसकी शिनाख्त किशन गोपाल बैरवा के रूप में की गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला लूट और हत्या का प्रतीत हो रहा है.
हत्या के बाद आक्रोश, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, ग्रामीण और बैरवा समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया. एमओबी और एफएसएल टीमों को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए. करीब तीन घंटे चला गतिरोध समाप्त हुआ.
हत्या मामला दर्ज, हुआ पोस्टमार्टम
डीएसपी राजेश टैलर ने बताया कि समझौते के बाद शव को बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है. डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि मृतक किशन गोपाल बैरवा आमली पंचायत के जवाहर नगर बिजनामवर का निवासी था. तालेड़ा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं.