Rajasthan Election Result 2024: राजस्थान में इन दलबदलू नेताओं की करारी हार, सबसे बुरी तरह हारे मालवीया

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का रिजल्ट 4 जून को जारी हो गया है. इस बार बीजेपी ने 14, कांग्रेस ने 8, सीपीआईएम ने 1, आरएलपी ने 1 और बाप ने 1 सीट जीत है. इस बार तीन दिग्गज नेता जो दल बदलने के बाद चुनाव हार गए हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
R

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव से पहले दल बदलने वाले राजस्थान के तीन दिग्गज नेता इलेक्शन हार गए हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम बांसवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया (Mahendrajeet Singh Malviya) का है, जिन्हें भारत आदिवासी पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने 2 लाख 47 हजार वोटों से हरा दिया है. लिस्ट में दूसरा नाम नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) का है, जिन्हें गठबंधन प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने 42 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. इन दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल उठाया था, लेकिन जनता ने उनका साथ देने के बजाय दूसरे उम्मीदवारों पर भरोसा जताया और उन्हें सांसद बना दिया.

कांटे की टक्कर के बाद प्रहलाद गुंजल हारे

तीसरा नाम बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) का है, जिन्हें कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला (Om Birla) ने करीब 42 हजार वोटों से हरा दिया है. जबकि दूसरी ओर चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) ने 72 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) से हराकर इस सीट पर कब्जा कर लिया है. इसी तरह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummeda Ram Beniwal) ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) को 4 लाख 17 हजार वोटों से हरा दिया है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) भी मैदान में थे, लेकिन वो 1 लाख 18 हजार वोटों से इलेक्शन हार गए.

Advertisement

बीजेपी को टिकट बदलने का हुआ नुकसान!

बताते चलें कि इस 1 दशक बाद कांग्रेस ने राजस्थान लोकसभा चुनाव में कमबैक करते हुए 0 से 8 सीट जीतने का सफर तय किया है. श्रीगंगानर, चूरू, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर और बाड़मेर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है. जबकि गठबंधन वाली नागौर लोकसभा सीट और सीकर लोकसभा सीट पर भी उन्हीं के प्रत्याशी जीते हैं. इसके अलावा अघोषित कांग्रेस समर्थन वाली बांसवाड़ा सीट से बाप प्रत्याशी राजकुमार रोत भी जीत गए हैं. शेष अन्य सीट भाजपा के खाते में गई हैं. इस बार भाजपा को 11 सीटों का नुकसान हुआ है. बीजेपी को इस बार उम्मीदवार बदलने का नुकसान हुआ. इसलिए चूरू, झुंझुनूं, सीकर और दौसा में बीजेपी के उम्मीदवार हार गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अशोक गहलोत को पहले से ही था वैभव की हार का अंदेशा? रिजल्ट के बाद आया बड़ा बयान

Advertisement