आमेर महल में हाथी सवारी आज बंद, लाइट एंड साउंड शो रद्द, 1:30 बजे के बाद नहीं होगी एंट्री, जानें क्या है वजह?

Amer Fort Jaipur: पर्यटन विभाग और प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्थागत कारणों से यह कदम उठाया है, जिससे आज हजारों पर्यटक सीधे महल से हाथी सवारी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमेर महल घूमने का आज आखिरी मौका 1:30 PM तक ही
IANS

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध आमेर महल (Amer Fort) की पर्यटन व्यवस्था में आज (12 नवंबर 2025) को बड़ा बदलाव किया गया है. महल की सदियों पुरानी और देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र रही हाथी सवारी (Elephant Ride) बुधवार को पूरे दिन के लिए बंद रहेगी. यह फैसला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) के भव्य उद्घाटन समारोह को देखते हुए लिया गया है, जिसका आयोजन आज शाम आमेर महल परिसर में होना है.

हाथी गांव में वैकल्पिक व्यवस्था

पर्यटन विभाग और प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्थागत कारणों से यह कदम उठाया है, जिससे आज हजारों पर्यटक सीधे महल से हाथी सवारी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. हालांकि, पर्यटकों की निराशा को कम करने के लिए हाथी गांव (Hathi Gaon) में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, ताकि वे हाथियों के साथ समय बिता सकें.

हाथी गांव में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
Photo Credit: NDTV Reporter

दोपहर 1:30 बजे के बाद 'नो एंट्री'

हाथी सवारी बंद होने के साथ-साथ, महल में प्रवेश के समय को लेकर भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 1:30 बजे के बाद आमेर महल पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. यह समय से पहले महल बंद करने का निर्णय उद्घाटन सत्र की सुरक्षा व्यवस्था और मंच सज्जा को अंतिम रूप देने के लिए लिया गया है. आम तौर पर, आमेर महल शाम 5 बजे तक खुला रहता है, लेकिन आज यह नियम लागू नहीं होगा.

आज होने वाला लाइट एंड साउंड शो भी रद्द

महल बंद होने के साथ ही, शाम को होने वाला प्रसिद्ध लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) भी रद्द रहेगा. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का मानना है कि इन बदलावों से आज के दिन पर्यटकों की संख्या और राजस्व पर सीधा असर पड़ना तय है.

Advertisement

उद्घाटन के लिए आमेर महल बना 'दुल्हन'

आमेर महल में यह बदलाव किसी सामान्य घटना के कारण नहीं, बल्कि देश के बड़े खेल आयोजन 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' के उद्घाटन सत्र के कारण हुआ है. इस ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रम के लिए आमेर महल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे महल परिसर में विशेष रोशनी, रंग-बिरंगे फूलों और खास सजावट का इंतजाम किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है.

देर रात तक चला रिहर्सल और सुरक्षा ड्रिल

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, उद्घाटन सत्र को लेकर कल देर रात तक रिहर्सल (Rehearsal) का दौर चला. इस रिहर्सल में सुरक्षा एजेंसियों, आयोजन समिति के सदस्यों और स्थानीय प्रशासन ने भाग लिया. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) और अतिथियों के आवागमन मार्गों को अंतिम रूप दिया गया. चूंकि इस कार्यक्रम में कई बड़े नेता और खेल जगत की हस्तियां शामिल हो सकती हैं, इसलिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. महल के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर स्कूल कांड: डिप्टी CM दिया कुमारी पहुंचीं अमायरा के घर, आंसू पोंछते हुए किया मदद का वादा!