राजस्थान के IFA अवॉर्ड में पहुंचे एल्‍व‍िश यादव, जमकर हुआ हंगामा

बालाजी स्टेडियम चौमूं में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पर टिकटधारकों को सीट नहीं म‍िली तो दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर ग्रामीण चौमूं में आयोजित आईएफए कार्यक्रम में एल्विश यादव पहुंचे.

जयपुर ग्रामीण चौमूं में आयोजित IFA (Influencer FanFest Award) अवॉर्ड शो अव्यवस्थाओं के कारण विवादों में घिर गया. जिस कार्यक्रम को युवाओं ने बड़ी उम्मीदों के साथ देखा था, वह अव्यवस्था और हंगामे की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कार्यक्रम में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव, तिजारा वाइंस, गुनगुन गुप्ता सहित 200 से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हुए.

स्टेडियम में भारी अव्यवस्था 

आयोजन की जिम्मेदारी अभी गोदारा, अजय शर्मा और विक्रम के पास थी. शुरुआत में माहौल उत्साह भरा रहा, लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. दर्शकों ने आरोप लगाया कि टिकट लेने के बावजूद, उन्हें बैठने की जगह नहीं मिली. कई लोगों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी थी, और स्टेडियम में भारी अव्यवस्था फैल गई.

सोशल मीडिया पर हंगामे का वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शकों को हंगामा करते और आयोजकों से बहस करते देखा जा सकता है. कई क्रिएटर्स ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके साथ अनुचित व्यवहार हुआ. एक स्थानीय कंटेंट क्रिएटर ने पोस्ट में लिखा, “हमारा सम्मान करने के बजाय हमें भीड़ में धकेला गया. ये फैनफेस्ट नहीं, अव्यवस्था फेस्ट था.”

प्रशासन ने बताया- कोई अप्रिय घटना नहीं हुई 

आयोजन समिति की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था जरूर हुई. सोशल मीडिया पर यह अवॉर्ड शो अब ट्रोल का विषय बन चुका है, जहां ग्रामीण इसे “राजस्थान का सबसे अव्यवस्थित फेस्ट” कहकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के बिजली बिल की सीमा तय, 24 हजार रुपये तय