Elvish Yadav:  "जयपुर में रात 8 बजे के बाद आंटी बाल्‍टी में बेचती है शराब," एल्‍व‍िश यादव के नए दावे पर बवाल 

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि जयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद भी शराब उपलब्ध है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Elvish Yadav: जयपुर में रात 8 बजे के बाद शराब की ब‍िक्री बैन है. अब एल्‍व‍िश यादव के दावे ने पुल‍िस प्रशासन की पोल खोल दी. एल्‍व‍िश का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें वो कह रहे हैं क‍ि जयपुर में रात 8 बजे के बाद भी शराब ब‍िकती है. उन्होंने कहा, "जयपुर में मेरे दोस्‍त को शराब चाह‍िए थी. रात में 8 बजे के बाद नहीं म‍िल रही थी. क‍िसी ने बोला आंटी बेचती है. आंटी रोड पर बाल्‍टी रखकर उसमें दारू बेच रही है. कई लोग इससे रिलेट भी कर पाएंगे, जो लोग जयपुर के होंगे. प्रतापनगर जगह है. उसके आसपास एक लेडी बाल्‍टी लेकर बैठती है. उसके पास अद्धा-पौव्वा सब कुछ है. क‍िसी को जरूरत है तो उससे ले लेना. हेल्‍प कर दी मैंने दारूबाजों की." एल्‍व‍िश यादव का वीड‍ियो कब और कहां का है, इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है.

जयपुर में रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री बैन   

राजस्थान के जयपुर में रात 8 बजे के बाद शराब की ब‍िक्री पूरी तरह से प्रत‍िबंध‍ित है. तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2008 में ये न‍ियम लागू क‍िया था. जयपुर पुल‍िस कम‍िश्‍नर बीजू जॉर्ज जोसफ के भी सख्‍त न‍िर्देश हैं. यद‍ि कहीं भी रात 8 बजे के बाद शराब ब‍िकती है, तो संबंध‍ित बीट अध‍िकारी और थानाध‍िकारी के ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. 

डीसीपी बोलीं-होगी कार्रवाई 

डीसीपी ईस्‍ट तेजस्‍व‍िनी गौतम ने इस मामले में मीड‍िया को बताया क‍ि अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के ख‍िलाफ कई कार्रवाई की है. एल्‍व‍िश यादव के वीड‍ियो से क‍िसी पार्ट‍िकुलर जगह की जानकारी का पता नहीं चल रहा है. प्रतापनगर बहुत बड़ा है. लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और कई लोगों को ग‍िरफ्तार भी क‍िया है. 

पुल‍िस एक्‍कॉर्ट पर हो चुका व‍िवाद 

यूट्यूबर एल्‍व‍िश यादव 8 फरवरी को अपने नए गाने की शूट‍िंग के ल‍िए जयपुर आया था. उन्होंने व्‍लॉग्‍स वीड‍ियो शूट किए, इसमें जयपुर पुल‍िस की चेतक उनकी गाड़ी के आगे-आगे चल रही थी. 10 फरवरी को ये वीड‍ियो उन्होंने अपने यूट्यूब व्‍लॉग पर शेयर क‍िया तो व‍िवाद शुरू हो गया. इस मामले में एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने एल्विश को पुलिस सुरक्षा देने से साफ इनकार कर दिया था. अधिकारी ने कहा था कि एल्विश ने पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी चलाते हुए यह वीडियो बनाया था, और उसे एस्कॉर्ट कहकर वायरल कर दिया है, जबकि हकीकत में उसे कोई सुरक्षा नहीं दी गई.

Advertisement

एल्‍व‍िश ने 'राजस्‍थान में फुल प्रोटोकॉल' नाम द‍िया था  

एल्विश यादव व्लॉग्स के नाम से बने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूट्यूबर ने 'राजस्थान में फुल प्रोटोकॉल' नाम दिया था. ये वीडियो कुल 15 मिनट 16 सेकेंड का था, जिसमें एल्विश यादव की गाड़ी को पुलिस की 3 अलग-अलग गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही थीं.

एल्‍व‍िश यादव पर दर्ज हो गई थी एफआईआर 

इसके बाद जयपुर पुल‍िस कम‍िश्‍नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 11 फरवरी को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस क‍िया था. उन्होंने कहा  कि राजस्थान पुलिस की तरफ से यूट्यूबर एल्विश यादव को कोई सुरक्षा नहीं दी गई. एल्विश ने कोई पुराना वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. ये एक प्रोपेगेंडा है, जिस पर हम एक्शन लेंगे. जल्द ही एल्विश यादव और उसके साथ गाड़ी में बैठे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और फिर कानून के मुताबिक उन पर कार्रवाई होगी. इसके बाद एल्‍व‍िश यादव के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: डीएसपी ने जब्‍त 1.66 क‍िलो सोना अपने पास रखकर आरोपी को होटल भेज द‍िया, डीएसपी और दो कांस्‍टेबल पर गिरी गाज