अजमेर यार्ड में ट्रेन के खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने कहा, 'नहीं हुआ कोई नुकसान'

North-Western Railway: उत्तर पश्चिम रेलवे PRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सोमवार सुबह गाड़ी संख्या 12988 का खाली रैक रखरखाव के लिए अजमेर के पास मदार यार्ड में ले जाया जा रहा था, तभी इसके 4 डिब्बे पटरी से उतर गए.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रतीकात्मक स्टोरी
जयपुर:

Train Derailed In Ajmer Yard: अजमेर के पास एक ट्रेन के चार डिब्बे सोमवार सुबह पटरी से उतर गए. हालांकि घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. हादसा अजमेर के पास मदार यार्ड में अजमेर-सियालदह ट्रेन के खाली रैक को रखरखाव के लिए ले जाते समय हुआ.

उत्तर पश्चिम रेलवे PRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सोमवार सुबह गाड़ी संख्या 12988 का खाली रैक रखरखाव के लिए अजमेर के पास मदार यार्ड में ले जाया जा रहा था, तभी इसके 4 डिब्बे पटरी से उतर गए.

PRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. रैक खाली था इसलिए किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल, गाड़ियों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है.

गौरतलब है बीते दिन बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास पेसेंजर ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गई थी. जोधपुर से पालनपुर जाने वाली डेमो पेसेंजर ट्रेन समदड़ी स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही पटरी से उतर गई, जिससे  ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन को अचानक ब्रेक लगाने से ट्रेन पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि स्टेशन पहुंचने से पहले गाय के अचानक ट्रेन के सामने आ जाने के बाद लोको पायलट ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पहले ट्रेन के आगे के दो पहिए पटरी से उतर गए. हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें-राजस्थान के बालोतरा में बड़ा रेल हादसा टला, पेसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी