Rajasthan News: कोटा में बदमाशों और पुलिस के बीच चली जमकर गोलियां, डर कर एक बदमाश ने खुद को गोली मारी

पुलिस फिल्मी स्टाइल में पकड़ने के लिए पीछा कर रही थी. इसी बीच अपराधियों की गाड़ी जखाना गांव के पास गहरे गड्ढे में फंस गई. यहां भी पुलिस टीम पर तीनों अपराधियों ने फायर किया. पुलिस टीम ने बचाव में अपराधियों पर फायर किया. बदमाश अमन लाला के पैर में गोली लगने की बात कही खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kota News: जिले में कोटा पुलिस की स्पेशल टीम और अपराधियों के बीच खटकड़ क्षेत्र में मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिस पर घायल का कोटा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. कोटा पुलिस की स्पेशल टीम की और से तीन अपराधियों के विरुद्ध रायथल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. कोटा और बूंदी पुलिस के तमाम अधिकारी केशवरायपाटन अस्पताल में मौजूद रहे.

बदमाश की संपत्ति पर चला था बुलडोज़र 

बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस पर फायर कर रहा था तभी पिस्तौल अटक गई वापस लोड करते समय जल्दबाजी में आरोपी ने खुद के पैर में गोली मार ली. गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी हिंडोली क्षेत्र में कोटा की अनंतपुरा पुलिस थाने की टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया था. हालांकि बदमाश पकड़ा गया और उसकी करोड़ों की संपति पर बुलडोजर चलाया गया था. 

पुलिस टीम पर फायर किया 

पुलिस के अनुसार बुधवार रात को कोटा पुलिस का वांछित अपराधी अमन लाला अपने दो साथियों के साथ कोटा से लालसोट हाइवे पर किसी बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने के फिराक में घूमने की कोटा पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी. सूचना के बाद स्पेशल टीम अपराधियों का पीछा करते हुए मौके पर पहुंची. टीम को पीछे आता देख बदमाश बूंदी जिले की तरफ बाइक लेकर फरार होने लगे. इसी बीच बाइक से एक गांव के यहां पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया.

पुलिस ने बदमाश अमन लाला को दबोचा 

कोटा पुलिस की टीम आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ने के लिए पीछा कर रही थी. इसी बीच अपराधियों की गाड़ी जखाना गांव के पास गहरे गड्ढे में फंस गई. यहां भी पुलिस टीम पर तीनों अपराधियों ने फायर किया. पुलिस टीम ने बचाव में अपराधियों पर फायर किया. बदमाश अमन लाला के पैर में गोली लगने की बात कही खबर है.

Advertisement

पुलिस टीम ने अमन लाला को दबोच कर उसके दो साथियों को भी खेतों में भागते हुए पकड़ लिया है. मामले की सूचना पर रायथल थानाधिकारी सुरजीत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. कोटा पुलिस की टीम के हैड कांस्टेबल अजय चाहर ने रायथल थाना पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध रिपोर्ट सौंपी है.

पुलिस ने बचने में लिए बदमाश ने खुद ने मारी पैर में गोली

इस मामले में किया पुलिस के अनुसार खटखड़- केशवराय पाटन रोड पर कुख्यात अपराधी अमन उर्फ लाला व समीर उर्फ पल्सर ने पुलिस टीम पर अवैध हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन वे फायरिंग करते हुए बाइक से अनबैलेंस होकर गिर गए, इसके बाद खेतों की तरफ भागे, पुलिस ने बहादूरी दिखाते हुए अपराधियों का पीछा किया. अमन उर्फ लाला ने पुलिस को भयभीत करने के लिए स्वयं के पैर में गोली मार ली.

Advertisement

पुलिस ने तुरंत अपराधी को अस्पताल पहुंचाया. अमन उर्फ लाला नांता थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ 28 केस दर्ज हैं. अपराधियों के विरूद्ध थाना रायथल जिला बूंदी में पुलिस पर जानलेवा हमला तथा अवैध हथियार रखने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें - 'डमी' एडमिशन के खिलाफ राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, कोटा-सीकर के 5 स्कूलों की CBSE मान्यता रद्द

Topics mentioned in this article