Rajasthan Politics: पायलट के कहने पर गहलोत को बनाया गया था CM! 6 साल बाद सचिन ने किया खुलासा

राजस्थान में लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए पायलट ने कहा, जो ऊपर जाता है वो नीचे भी आता है. राजस्थान में 10 साल से सभी सांसद भाजपा के चुने गए. लेकिन वो राजस्थान के लिए कोई बड़ा काम नहीं कर पाए. राजस्थन में 4 महीने पहले बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई, हम इस बार राजस्थान में भाजपा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Sachin Pilot News: कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कई सवालों के जवाब दिए. पायलट ने 2018 में खुद को मुख्यमंत्री न बनाने, कांग्रेस की चुनावी रणनीति, राजस्थान में कांग्रेस की हार, लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के परफॉरमेंस जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. जब उनसे पूछा गया कि, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2018 में मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया? इसका जवाब देते हुए पायलट ने कहा, वो निर्णय पार्टी का था और आज में यह कहना चाहूंगा कि, वो फैसला भी पार्टी ने मुझसे राय मशवरे के बाद लिया था. उन्होंने कहा, जो किस्मत में होता है मिलता है, जो नहीं होता नहीं मिलता'.

हमने अच्छी फाइट दी, पर जीत नहीं पाए

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 'तल्ख' रिश्तों का पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम पर प्रभाव पड़ने के सवाल पर पायलट ने कहा कि, 2013 के विधानसभा चुनाव में जब हम हारे थे तो हमारी 21 सीटें आईं थीं. लेकिन 2023 के चुनाव में जब हम हारे हैं तो हम 71 सीटें जीते हैं. हम जब भी हारते थे 20-21 या 50 तक सिमट जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. भले ही हम सरकार रिपीट नहीं करवा पाए हों. लेकिन हमने अच्छी फाइट दी. हमने सबने मिल कर चुनाव लड़ा. 

Advertisement

फ़ोन टेपिंग पर बोले, 'इन बातों का अंत नहीं' 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले राजस्थान में पर्यवेक्षकों के कांग्रेस विधायक दल की बैठक न होने के बारे में पायलट ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण था. ऐसा कभी नहीं हुआ. मुझे लगता है मीटिंग हो जानी चाहिए थी. गहलोत पर फ़ोन टैपिंग के मामले पर पायलट ने कहा कि, राजनीति में ऐसा चलता रहता है, इन बातों का कोई अंत नहीं.

Advertisement

'राजस्थान में इस बार भाजपा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे' 

राजस्थान में लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए पायलट ने कहा, जो ऊपर जाता है वो नीचे भी आता है. राजस्थान में 10 साल से सभी सांसद भाजपा के चुने गए. लेकिन वो राजस्थान के लिए कोई बड़ा काम नहीं कर पाए. राजस्थन में 4 महीने पहले बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई, हम इस बार राजस्थान में भाजपा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर BJP की जब्त हो जाएगी जमानत! सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा