दुबई में आज, 14 सितंबर को एशिया कप क्रिकेट के मुकाबले में पुराने प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. इस मैच को लेकर राजस्थान में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि मैच का विरोध हो रहा था लेकिन अब कई क्रिकेट और देश प्रेमी चाहते हैं कि भारत क्रिकेट के मैदान पर भी पहलगाम का बदला ले. हालांकि राजस्थान में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने दोनों देशों के बीच तनाव के बीच क्रिकेट खेले जाने पर एतराज किया है. एशिया कप के 17वें सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मुकाबला होगा. अब तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 18 बार टक्कर हुई है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 18 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने 6 मैच जीत हैं.2 मैच ड्रॉ रहे.
क्या कह रहे हैं राजस्थान के क्रिकेट प्रेमी
राजस्थान में क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार है. चूरू में कुछ क्रिकेट फैन्स ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर मैच के आयोजन का विरोध हो रहा है, और मैच नहीं होना चाहिए था, लेकिन आईसीसी ने नियमों के तहत मैच करवाया है, तो सभी क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि पहले के मुकाबलों की तरह इस मैच में भी पाकिस्तान को मात दी जाए. एक फैन ने कहा, भारत ने जैसे पाकिस्तान को सैन्य मुकाबले में हराया है, वैसे ही क्रिकेट के मैदान पर भी टीम इंडिया पाकिस्तान को धूल चटाए.
वहीं कोटा में कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने कहा कि यह मुकाबला एकतरफ़ा होगा और टीम इंडिया पाकिस्तान को करारी मात देगी. उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव की फिरकी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेक देंगे, वहीं अभिषेक शर्मा ओर मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई करेंगे.
Photo Credit: NDTV
महिला क्रिकेटरों ने मांगी दुआ
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर जयपुर में भी उत्साह है. वहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने कहा कि वे सभी भारत की जीत की दुआ माँग रही हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मज़बूत है और पाकिस्तान को बुरी तरह से हराएगी.
कांग्रेस ने किया एतराज
इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार से आतंकवाद, घुसपैठ और देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है. ऐसे हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रकार का खेल आयोजन करना शहीदों और देशभक्त नागरिकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस मैच को तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-: ताजमहल पर चलने लगे हथौड़े, किया जाएगा जमीदोज; सेवन वंडर तोड़ने की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी