Rajasthan: सरिस्का में विदेशी पर्यटकों को मिला 'रॉयल ट्रीट', बाघिन ST-9 का हुआ बेहद नजदीकी दीदार; देखें शानदार तस्वीर

Sariska Safari: सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघिन एसटी-9 की लगातार साइटिंग से पर्यटकों में उत्साह है. हाल ही में विदेशी पर्यटकों ने इसका नजदीकी दीदार किया. वन प्रबंधन की सफलता पर फील्ड डायरेक्टर ने खुशी जताई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरिस्का बाघ अभयारण्य में रोमांच बढ़ा, विदेशी पर्यटकों ने बाघिन ST-9 को करीब से निहारा; देखें तस्वीरें
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के सरिस्का बाघ अभयारण्य (Sariska Tiger Reserve) से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरिस्का की 'राजकुमारी' मानी जाने वाली बाघिन एसटी-9 (Tigress ST-9) ने मंगलवार को सफारी (Sariska Safari) के दौरान विदेशी पर्यटकों को अपना बेहद नजदीकी दीदार कराया, जिसके बाद जंगल में रोमांच और उत्साह की लहर दौड़ गई.

यादगार बन गया पल

जानकारी के अनुसार, सदर रेंज के जंगल मार्ग से जब सफारी जीप गुजर रही थी, तभी घनी झाड़ियों के बीच अचानक बाघिन एसटी-9 नजर आई. बाघिन को देखते ही पर्यटकों ने तुरंत अपने कैमरे निकाले और इस अविस्मरणीय लम्हे को कई शानदार तस्वीरों में कैद कर लिया. बाघिन को इतनी करीब से देखना विदेशी पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया.

बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या

सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सदर रेंज में बाघिन एसटी-9 की नियमित साइटिंग हो रही है. इस लगातार उपस्थिति से सरिस्का आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या में और वृद्धि होने की प्रबल संभावना है.

संरक्षण के प्रयास सफल

सरिस्का बाघ परियोजना में वर्तमान में 50 बाघ-बाघिन और शावक मौजूद हैं. यह संख्या इसे देश के प्रमुख बाघ अभयारण्यों में से एक बनाती है. सरिस्का में बाघों की बढ़ती संख्या और उनका नियमित रूप से दिखाई देना वन्यजीव प्रेमियों में भारी उत्साह भर रहा है. यह न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, बल्कि इसे सरिस्का के सुदृढ़ वन प्रबंधन और सुरक्षा प्रयासों का एक सकारात्मक संकेत भी माना जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- रणथंभौर और सरिस्का में रहस्यमय तरीके से 13 टाइगर लापता, राजस्थान में बाघों के जीवन पर मंडरा रहा संकट

यह VIDEO भी देखें