RUHS में सुविधाओं का विस्तार... कार्डियो से लेकर न्यूरो ब्लॉक होंगे जल्द शुरू, तैयार हो रहा मास्टर प्लान

प्रमुख चिकित्सा सचिव ने कहा कि आरयूएचएस में कार्डियो, न्यूरो, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के लिए डेडीकेटेड सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक जल्द शुरू किये जाएंगे. साथ ही, यहां उपलब्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं का अधिकतम उपयोग तय किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RUHS: राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं सुगम और सुलभ कराने के लिए आरयूएचएस में सुविधाओं का विस्तार होगा. ... चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने अपने दौरे के दौरान यह बात कही. राठौड़ ने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल का मरीज भार कम करने के लिए आरयूएचएस अस्पताल में स्टाफ की कमी दूर की जाएगी. साथ ही सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार भी किया जाएगा. प्रमुख चिकित्सा सचिव ने कहा कि आरयूएचएस में कार्डियो, न्यूरो, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के लिए डेडीकेटेड सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक जल्द शुरू किये जाएंगे. साथ ही, यहां उपलब्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं का अधिकतम उपयोग तय किया जाएगा, ताकि मरीजों को शहर में इलाज के लिए एक और बेहतर विकल्प मिले.

बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स शुरू करने के निर्देश 

चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने शुक्रवार (5 दिसंबर) को आरयूएचएस अस्पताल के निरीक्षण के बाद हाई लेवल मीटिंग में इस बारे में निर्देश भी दिए. उन्होंने अस्पताल में आउटडोर के साथ ही इनडोर में मरीजों की संख्या बढ़ाने और उपलब्ध सुविधाओं का पूरा इस्तेमाल करने के लिए एक्शन प्लान जल्द तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में निर्धारित ड्यूटी के मुताबिक डॉक्टर्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ पूरे समय मौजूद रहें. इसके लिए बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स शुरू करने के निर्देश भी दिए. 

गायत्री राठौड़ ने कहा कि अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के सुचारु संचालन के लिए ज़रूरी मैन पावर भी मुहैया कराई जाएगी. अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए ज़रूरत के मुताबिक सीनियर रेजीडेंट्स की सेवाएं भी ली जाएं. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कक्षाओं के नियमित और गुणवत्ता पूर्ण संचालन पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे चिकित्सा शिक्षा की दिशा में एक उच्च स्तरीय संस्थान के रूप में विकसित कर रही है, इसलिए यहां रिसर्च और मेडिकल टीचिंग के काम का स्तर और ज्यादा बेहतर बनाया जाए.

दवा और इलाज व्यवस्थाओं का इन्सपेक्शन 

इससे पहले प्रमुख शासन सचिव ने अस्पताल परिसर में जांच, दवा और इलाज व्यवस्थाओं का इन्सपेक्शन किया. उन्होंने आउटडोर, इमरजेन्सी यूनिट, आईसीयू और जनरल वार्ड सहित दूसरी सुविधाओं का जायजा लिया. गायत्री राठौड़ ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के काउंटर और पेशेन्ट रजिस्ट्रेशन सेन्टर पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही निर्देश दिए कि राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं और कार्यक्रमों में पात्र मरीजों को इनका पूरा फायदा दिया जाए. किसी भी रोगी को योजना का फायदा लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. 

Advertisement

इस दौरान उन्होंने आरयूएचएस के कुलपति प्रमोद येवले से भी बात कर व्यवस्थाओं में और सुधार पर चर्चा की. चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव ललित कुमार, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त नरेश गोयल, आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल के साथ ही विभाग के अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में संसद की तरह बनेगा सेंट्रल हॉल, देवनानी ने दिए अधिकारियों को निर्देश