Rajasthan: कोटा में ORS के नाम पर लूट! 10 रुपए के पैक की जगह महंगे ड्रिंक्स बेचने का खेल, हुआ ऐक्शन

खाद्य सुरक्षा दल ने कोटा के न्यू अर्जुन विहार प्रथम स्थित एक फार्मेसी फर्म पर जांच की तो पाया कि वहां ओआरएस के नाम पर फ्रूट ड्रिंक बेची जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फार्मेसी पर 110 बोतलों को सीज़ किया
NDTV

Rajasthan: ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट्स)दस्त या डायरिया के मरीज़ों को दिया जानेवाला एक बहुत ही आम घोल है. इसका पैकेट बहुत ही आसानी से मिलता है जिसे पानी में मिलाकर मरीज़ों को पिलाया जाता है. इससे शरीर में पानी और नमक की कमी दूर हो जाती है. ओआरएस एक बहुत ही सस्ता और कारगर इलाज होता है. लेकिन राजस्थान में इन दिनों ओआरएस के नाम पर साधारण लोगों को लूटने का खेल चल रहा था जिसे पकड़ा गया है. कोटा में स्वास्थ्य विभाग को इनके बारे में शिकायत मिली थी जिसके बाद छापामारी की गई.

छापेमारी में मिले भ्रामक उत्पाद 

राजस्थान के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की आयुक्त  डॉक्टर टी शुभमंगला के निर्देश पर कोटा के सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर के नेतृत्व में एक टीम ने छापे मारे. खाद्य सुरक्षा दल ने कोटा के न्यू अर्जुन विहार प्रथम स्थित एक फार्मेसी फर्म पर जांच की तो पाया कि वहां ओआरएस के नाम पर फ्रूट ड्रिंक बेची जा रही थी. वहां 200-200 मिलीलीटर के मूल बोतल पैक को भ्रामक तरीके से ओआरएस बताकर बेचा जा रहा था.

सीएमएचओ, कोटा डॉ. नरेंद्र नागर ने बताया कि इस फर्म पर अमृतांजन इलेक्ट्रो रिहाइड्रेट एप्पल  ड्रिंक ब्रांड के 110 बोतलों का नमूना जांच किया गया जिसके बाद सामग्री को सीज़ कर लिया गया. यह पैक अमृतांजन हेल्थकेयर लिमिटेड, तमिलनाडु से खरीदा गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजार में बिक रहे ऐसे उत्पादों को वापस लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

उपचार में कारगर नहीं

डॉक्टर नागर ने बताया कि ओआरएस औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम, 1945 के तहत एक मानक उत्पाद है जिसका उपयोग तीव्र दस्त (डायरिया) के उपचार में किया जाता है. इसके मानक डीसीजीआई द्वारा निर्धारित किए गए हैं. लेकिन, बाजार में मिल रहे भ्रामक पेय उत्पाद वास्तव में नॉन कार्बोनेटेड या फ्रूट आधारित पेय पदार्थ हैं, जिनका उपयोग औषधीय रूप से नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

भ्रामक उत्पादों की लिस्ट

टीम ने बताया कि कोटा में ये भ्रमित करने वाले ब्रांड ओआरएस के नाम पर बेचे जा रहे हैं - ओआरएस ऑल इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक, ओआरएस ऑल प्लस, पेपरबॉट स्विंग जूसी ओआरएस, ओआरएस फिट, स्टेफिट, ओआरएस ऑल रीहाईड्रेट,ओरोक्सी एप्पल, ग्लूकॉन डी एक्टिवेटर्स, इंडोर्स इलेक्ट्रोलाइट, बॉडी आर्मर, फ्रूटॉस, अमृतांजन इलेक्ट्रोलाइट, फास्टअप रिलोड और न्यूट्रीऔरास.

 ये भी पढ़ें-: Rajasthan: भरतपुर में मेडिकल छात्र ने किया सुसाइड, दोस्तों से बोला- मुझे जगा देना, जब पहुंचे तो फंदे से लटका हुआ मिला शव

Advertisement
Topics mentioned in this article