Fake Drug Alert Rajasthan: बहती नाक, छींक या अस्थमा होने पर भूलकर भी न लें यह दवाई, राजस्थान सरकार ने जारी किया हाई-लेवल अलर्ट

अगर आप या आपके परिवार में कोई यह दवा ले रहा है, तो तत्काल इसका इस्तेमाल बंद करें. अपनी दवा के पत्तों या पैकेजिंग पर बैच नंबर और निर्माण तिथि जरूर देखें. अगर बैच नंबर मेल खाता है, तो बिना देर किए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से तुरंत संपर्क करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Algiwin-M नकली दवा अलर्ट: क्या आपकी एलर्जी टैबलेट में है जीरो Montelukast? राजस्थान सरकार का खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय (FSDC) ने एक ऐसी दवा को लेकर अलर्ट नोटिस जारी किया है, जिसे टेस्टिंग में 'अत्यंत घटिया' और संभावित रूप से 'जहरीला' पाया गया है. यह दवा आम तौर पर एलर्जी (Allergies) और अस्थमा (Asthma) के इलाज में इस्तेमाल होती है और लाखों घरों में हो सकती है.

कौन सी है वो खतरनाक दवा?

FSDC की तरफ से 27 नवंबर 2025 को जारी नोटिस में Levocetirizine Dihydrochloride & Montelukast Sodium Tablets IP का जिक्र है. यह कॉम्बिनेशन टैबलेट आमतौर पर Algiwin-M ब्रांड नाम से बेची जाती है, जिसका इस्तेमाल एलर्जी (बहती नाक, छींकना) और अस्थमा अटैक को रोकने के लिए किया जाता है. सरकारी एक्सपर्ट्स ने जांच में इस दवा के एक स्पेसिफिक बैच (Batch No. YLT-25029) को क्वालिटी टेस्ट में फेल पाया गया है.

टेस्ट में क्या निकला?

जांच रिपोर्ट ने जिस बात पर सबसे ज्यादा चिंता जताई है, वह यह है कि इस टैबलेट में Montelukast नामक महत्वपूर्ण घटक (Component) बिल्कुल 'शून्य' (Nil) पाया गया है. Montelukast एक प्रमुख दवा है जो शरीर में ल्यूकोट्रिएन्स (Leukotrienes) को ब्लॉक करती है, जिससे अस्थमा और एलर्जी के लक्षण कम होते हैं. यानी, अगर दवा में 'Montelukast' है ही नहीं, तो इसका मतलब है कि मरीज को इलाज के नाम पर सिर्फ धोखा दिया जा रहा था. दवा की पहचान (Identification) भी मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई.

Photo Credit: NDTV Reporter

कहां बनी यह जहरीली दवा?

नोटिस के अनुसार, यह दवा M/s YL PHARMA, Plot No. 9(H)1, Village-Katha, Tehsil-Baddi, Distt. Solan (HP) 173205 ने बनाई थी. यह निर्माता हिमाचल प्रदेश (HP) में स्थित है.

Advertisement

राजस्थान के हर जिले में अलर्ट

इस गंभीर खतरे को देखते हुए प्रदेशभर के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निगरानी और सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है. साथ ही उनसे औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 और उसके नियमों के तहत जल्द आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है. इस निर्माता (M/s YL PHARMA) द्वारा निर्मित अन्य सभी दवाइयों के नमूनों को भी जांच के लिए लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और भी गुणवत्ता का समझौता तो नहीं किया गया है.

आम जनता क्या करे?

अगर आप या आपके परिवार में कोई Algiwin-M (बैच नंबर YLT-25029) ले रहा है, तो तत्काल इसका इस्तेमाल बंद करें. अपनी दवा के पत्तों या पैकेजिंग पर बैच नंबर (Batch No.) YLT-25029 और निर्माण तिथि (D/M) 06/2025 या 09/2025 जरूर देखें. अगर बैच नंबर मेल खाता है, तो बिना देर किए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें और एक मानक (Standard) कंपनी की दवा तुरंत लें. यदि आपको यह दवा किसी दुकान पर बिकती हुई दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय औषधि नियंत्रक अधिकारी को सूचित करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- कड़कड़ाती सर्दी के बीच राजस्थान में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

LIVE TV देखें