Rajasthan: कौन है जयपुर में 1 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोपी RPS रितेश पटेल? SOG के नाम पर की थी फ़र्ज़ी FIR

Jaipur News: जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि आरोपी अधिकारी पर परिवादी को धमकाकर पैसे मांगने का आरोप है. दबाव बनाने के लिए एसओजी की फर्जी एफआईआर भेजी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक करोड़ की रिश्वत लेने के आरोपी RPS अधिकार रितेश पटेल

RPS Arrested In Jaipur: एसओजी की फर्जी एफआईआर बनाकर एक कारोबारी से एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपी आरपीएस अधिकारी को जयपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था. मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपी अधिकारी पहले से ही बजरी के लेनदेन के आरोपों में एपीओ चल रहा था. जब बाढ़ ही खेत को खाने लग जाए तब क्या हो. ईमानदारी की शपथ लेने वाले पुलिस अफ़सर जब बेईमानी की पराकाष्ठा पर उतर जाएं तो नतीजा यही होता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जयपुर में सामने आया है.

जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल को उसके केसर चौराहा स्थित आवास से हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. रितेश पटेल बजरी के लेनदेन से जुड़े एक पुराने मामले में पहले से ही एपीओ चल रहा था. इसके बावजूद उस पर आरोप है कि उसने अपने पद, प्रभाव और पहचान का दुरुपयोग कर एक कारोबारी को धमकाया.

एसओजी के नाम से एक फर्जी एफआईआर तैयार की

पुलिस जांच के अनुसार आरोपी अधिकारी ने एसओजी के नाम से एक फर्जी एफआईआर तैयार की और उसे कारोबारी को भेजा. मकसद साफ था, डर का माहौल बनाकर मोटी रकम वसूली जा सके. आरोप है कि रितेश पटेल ने कारोबारी से एक करोड़ रुपए की मांग की, जिसमें से 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नकद वसूले भी गए.

आरोपी ने स्वीकार की थी रिश्वत लेने की बात 

डरे और परेशान कारोबारी ने सबूत जुटाने के बाद महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने फर्जी एफआईआर तैयार करने और पैसे लेने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

जयपुर पुलिस कमिश्नर से क्या बताया ? 

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि आरोपी अधिकारी पर परिवादी को धमकाकर पैसे मांगने का आरोप है. दबाव बनाने के लिए एसओजी की फर्जी एफआईआर भेजी गई थी. शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस जांच का फोकस इस बात पर है कि क्या इस तरह की फर्जीवाड़े की घटनाएं पहले भी की गई थीं और क्या इसमें कोई अन्य पुलिसकर्मी या बाहरी नेटवर्क शामिल है. यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने अपनी पत्नी के मजिस्ट्रेट होने के प्रभाव का इस्तेमाल कर दबाव बनाया या नहीं, और पीड़ित के घर पुलिसकर्मी भेजने की भूमिका किस स्तर तक रही.

Advertisement

कौन है RPS रितेश पटेल? 

रितेश पटेल इससे पहले भी विवादों में रह चुका है. साल 2024 में गंगापुर इलाके में अवैध बजरी से जुड़े मामले में ट्रैक्टर छुड़वाने के दबाव के आरोप लगे थे. उसी मामले में उसे एपीओ किया गया था. अब नई गिरफ्तारी ने एक बार फिर पुलिस सिस्टम की आंतरिक निगरानी और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जयपुर पुलिस की यह कार्रवाई सिस्टम के भीतर भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश मानी जा रही है. अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में और कितनी परतें खुलती हैं और क्या आरोपी को कड़ी सजा तक मामला पहुंचता है.

यह भी पढ़ें- सवाई माधोपुर में साल के पहले दिन ACB का एक्शन, 25,000 की घूस लेते UDC रंगे हाथों गिरफ्तार

Advertisement