Rajasthan: "CM की जान बचाने वाले ASI का पर‍िवार खा रहा ठोकर, बेनीवाल ने आदोलन की दी चेतावनी 

Rajasthan: आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल  जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए हादसे में जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह के परिजन से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan: राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नीमराना के गांव माजरा का काठ पहुंचकर मृतक एएसआई सुरेन्द्र सिंह ओला को श्रद्धांजलि दी. एएसआई के परिवार से मुलाकात करके ढांढस बंधाया. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ओला का निधन बहुत दुःखद है, ड्यूटी निभाते हुए दिवंगत हुए. सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री की जान बचाने के लिए शहादत दी है.  मुख्यमंत्री जी या तो समझदार नहीं है या बात उनकी समझ के परे है कि उनकी जान बचाने वाले के परिवार को अगर दरदर की ठोकर खानी पड़े. तो ये कैसे मुख्यमंत्री है? 

बीजेपी क‍िसान को वोट के समय याद करता है 

हनुमान बेनीवाल ने कहा,  "राजस्थान के लोग मजाक बनाते हैं. ये खुद कोई फैसला ले ही नहीं सकते. कांग्रेस सरकार ने उदयपुर में कन्हैया वाले मामले दो नौकरियां दे दी. मैंने खुद कई नौकरियां दिलाई है. शहादत देने वालों में ये संदेश जाता है कि हम क्यों शहादत दें. मुख्यमंत्री से अपील है कि इस मामले में किसी तरीके की राजनीति ना करें. हमारे समाज की जगह और समाज का व्यक्ति होता तो अभी तक शहीद का दर्जा भी मिल जाता.  बीजेपी किसान और जवान को वोट के समय याद करती हैं. इनकी कथनी और करनी में अंतर है. मैं परिवार के साथ हूं. अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे. हर बात दिल्ली से नहीं पूछनी होती.  मुख्यमंत्री को ज्ञान नहीं है, उनको अधिकारियों पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन, अधिकारी भी फ़ोन नहीं उठा रहे हैं."  

Advertisement
Advertisement

आंदोलन की चेतावनी दी थी 

एएसआई सुरेंद्र सिंह ओला के परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले नीमराना थाने के बाहर प्रदर्शन किया था. परिजन ने सरकार की निष्क्रियता के प्रति अपना रोष व्यक्त करते हुए 10 जनवरी से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. परिजन ने आक्रोशित होकर कहा था कि उनके पिता मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में ड्यूटी करते हुए शहीद हुए थे, लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने परिवार को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 20 दिसंबर को उनके गांव माजरा काठ में जाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.  

Advertisement

परिवार ने रखी थी सरकार से मांगे 

मुख्यमंत्री को दिए गए मांग पत्र में सुरेंद्र सिंह ओला को शहीद का दर्जा देने, नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी, उनकी बहन को सरकारी नौकरी, और दिवंगत एएसआई की पत्नी सविता चौधरी को बचे हुए कार्यकाल की सैलरी एवं रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने की मांग की गई थी.  एएसआई की बहन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर सरकार द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी कोई प्रगति नहीं हुई. 

यह भी पढ़ें: "ऑक्‍सीजन पर चलने वाली सरकार है", डोटासरा बोले-प्रशासन ब‍िल्कुल सुस्‍त