Farhaan Akhtar and rashi khanna in jodhpur: बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री राशि खन्ना अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' ( 120 Bahadur) के प्रमोशन के लिए 'ब्लू सिटी' जोधपुर (jodhpur) पहुंचे. लेकिन उनका यह दौरा सिर्फ प्रमोशन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोनों सितारों ने यहां देशभक्ति की भावना को बढ़ाते हुए एक बेहद भावुक कदम उठाया. जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो गई.
कागा पहुंचकर मेजर को किया याद
फिल्म '120 बहादुर' मेजर शैतान सिंह भाटी (Major Shaitan Singh Bhati) , पीवीसी और 1962 के भारत-चीन युद्ध (1962 Indo -china war) में रेजांग ला (Rezang La) की लड़ाई में शहीद हुए 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों के असाधारण शौर्य पर आधारित है. फरहान अख्तर, जो फिल्म में मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं, अपनी को-स्टार राशि खन्ना के साथ सीधे कागा पहुंचे. जहां दोनों अभिनेताओं ने मेजर शैतान सिंह भाटी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही मेजर शैतान सिंह के बलिदान को याद कर भारतीय सेना (Indian Army) के प्रति सम्मान व्यक्त किया.
21 नवंबर को होगा 'बहादुर' प्रदर्शन
बता दें कि '120 बहादुर' की कहानी चार्ली कंपनी के उन 120 जवानों के अदम्य साहस को दर्शाती है, जिन्होंने भीषण ठंड और कठिन परिस्थितियों में भी 3000 से अधिक चीनी सैनिकों का बहादुरी से सामना किया था. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह वॉर ड्रामा फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसी फिल्म के लिए फरहान अख्तर और राशि खन्ना जोधपुर में फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे.
कौन है मेजर शैतान सिंह
मेजर शैतान सिंह भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात रहे थे. उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. उनका जन्म जोधपुर में राजपूताना के बनासर गांव में भाटी वंश के एक राजपूत परिवार में हुआ था. देश की सेवा के लिए उन्होंने 1949 में भारतीय सेना ज्वाइन की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जालोर के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, मेन गेट पर ताला जड़कर धरने पर बैठे