"पाकिस्तान से हनुमानगढ़ के रास्ते हथियारों की सप्लाई", कश्मीरी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

Faridabad: मुजम्मिल शकील अल फ़लाह यूनिवर्सिटी में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर है. उसकी निशानदेही के बाद फरीदाबाद पुलिस ने करीब 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डॉक्टर मुज़म्मिल शकील (सफेद कोट में) और डॉक्टर आदिल अहमद

कश्मीर के दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा के फरीदाबाद से 350 किलोग्राम विस्फोटकों और हथियारों का बड़ा ज़खीरा बरामद हुआ है. जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में कश्मीर के एक डॉक्टर  मुज़म्मिल शकील नाम के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. उससे पहले आदिल अहमद डार नाम के एक और कश्मीरी डॉक्टर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था. फरीदाबाद के सीपी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार (10 नवंबर)को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि आरोपी डॉक्टरों से मिली जानकारी में राजस्थान का भी नाम सामने आया है.

सीपी सत्येंद्र कुमार ने कहा, 'आतंकी डॉक्टरों' का नेटवर्क पकड़े जाने के बाद यह बात भी सामने आई है कि हथियार की सप्लाई राजस्थान के हनुमानगढ़ के रास्ते  होती थी. उन्होंने कहा, "पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका हैंडलर पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए हथियारों की सप्लाई कराता है, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके में गिराई जाती थी. वहीं से ये हथियार भारत में आगे पहुंचाए जाते थे." 

मुजम्मिल शकील अल फ़लाह यूनिवर्सिटी में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर है. यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो दिल्ली से लगभग 45 किलोमीटर दूर हरियाणा के धोज में है. शकील पुलवामा का रहनेवाला है. उसे 10 दिन पहले संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था. सुरक्षा एजेंसियों को उसके बारे में कश्मीर के एक अन्य डॉक्टर आदिल अहमद की गिरफ्तारी से जानकारी मिली थी. आदिल अल फ़लाह यूनिवर्सिटी में शिक्षक है. 

आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

मुजम्मिल की निशानदेही के बाद फरीदाबाद पुलिस को करीब 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है. मुजम्मिल ने धोज इलाके में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था और वहां से ये अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन 15 दिन पहले ही अमोनियम नाइट्रेट का जखीरा डॉक्टर मुजम्मिल तक पहुंचा था. बारूद का जखीरा मिलने के बाद यह बात भी सामने आई है कि किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी.

Advertisement

एके-47 जैसी रायफल भी बरामद

मुजम्मिल पीसीसी डॉक्टर है और फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर है. वह पिछले तकरीबन साढ़े 3 साल से यहां रह रहा था. मुजम्मिल की निशानदेही पर फरीदाबाद पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है, इस स्विफ्ट कार के अंदर से एके-47 जैसी दिखने वाली असॉल्ट रायफल (Krinkob assault rifle) भी पुलिस ने बरामद की है. इस असॉल्ट राइफल की तीन मैगजीन और 83 राउंड कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने एक पिस्टल, दो पिस्टल की मैगजीन और दो खाली खोखे भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ेंः 9 महीने के मासूम को गर्म चिमटे से दागने वाले माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज, भोपा के पास बेटे को ले गए थे आरोपी

Advertisement