रानीवाड़ा में क‍िसानों ने न‍िकाली ट्रैक्‍टर रैली, 7 द‍िनों से धरने पर बैठे

क‍िसान नेताओं ने कहा कि किसानों की समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. ट्रैक्टर रैली से सरकार तक किसानों की आवाज मजबूती से पहुंचाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली.

करौली के रानीवाड़ा में किसानों की कई मांगों को लेकर रानीवाड़ा में आज किसानों का विशाल धरना–प्रदर्शन क‍िया. ट्रैक्टर रैली आयोजित की जा रही है. सैकड़ों की संख्‍या में क‍िसान ट्रैक्‍टर लेकर न‍िकले. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंगलवार सुबह से रानीवाड़ा में किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया है. पिछले 7 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं, जिसके चलते क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है.

आंदोलन सफल बनाने की अपील 

किसान संगठनों के आह्वान पर आयोजित इस आंदोलन में रानीवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं. आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है.

जय जवान जय किसान के लगाए नारे 

इस धरना–प्रदर्शन और ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व प्रांतीय उपाध्यक्ष सोमाराम चौधरी, तहसील अध्यक्ष सैनी दान चारण, तहसील महामंत्री प्रभाराम चौधरी, सोनाराम चौधरी (मेड़ा) एवं हरि सिंह देवल (ताविदर) द्वारा किया जा रहा है. क‍िसानो ने जय जव जय क‍िसान के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें: "खाल‍िस्‍तान-पाक‍िस्‍तान ISI ज‍िंदाबाद, 3 RDX ड‍िवाइस कोर्ट में हैं", जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Advertisement

Topics mentioned in this article