फारूक अब्दुल्ला के काफिले का दौसा में एक्सीडेंट, अचानक सामने आई नील गाय, अजमेर जाते समय हादसा

Dausa Accident: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के काफिले का दौसा में एक्सीडेंट हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Farooq Abdullah: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के काफिले का दौसा में एक्सीडेंट हो गया. अजमेर जाते समय काफिले के सामने अचानक नील गाय आ गई, जिससे यह हादसा हो गया. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक फारूक अब्दुला शुक्रवार को अजमेर दरगाह जियारत करने जा रहे थे. वे करीब एक साल बाद अजमेर जा रहे थे. इसी दौरान काफिले में यह दुर्घटना हो गई. अक्सर ही डॉ. अब्दुल्ला दरगाह जियारत के लिए आते रहते हैं. 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई हादसा

यह मामला जिले के सदर थाने का बताया जा रहा है. J&K के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के काफिले में शामिल दिल्ली पुलिस की एस्कार्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई. जब काफी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, वहीं यह हादसा हुआ. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. 

यह भी पढ़ेंः 'हथकड़ी का शौक है..वही दे रही हूं', सास-ससुर के नाम वॉट्सऐप स्टेटस लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या